scriptCG Traffic: ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की ये पहल…. अब ‘यातायात मित्र’ रखेंगे वाहनों पर नजर, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई | CG Traffic: Traffic friends will keep an eye on the traffic | Patrika News
बिलासपुर

CG Traffic: ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की ये पहल…. अब ‘यातायात मित्र’ रखेंगे वाहनों पर नजर, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

CG Traffic: यातायात पुलिस ने एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने ‘यातायात मित्र’ का गठन किया है। उल्लंघन कर्ताओं की सूचना मिलने पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बिलासपुरApr 16, 2025 / 11:29 am

Khyati Parihar

CG Traffic: ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की ये पहल…. अब 'यातायात मित्र' रखेंगे वाहनों पर नजर, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
CG Traffic: बिलासपुर जिला यातायात पुलिस ने एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने ‘यातायात मित्र’ का गठन किया है। इस तरह अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर न केवल पुलिस की नजर रहेगी, बल्कि यातायात मित्र भी इन पर विशेष निगरानी रखेंगे। उल्लंघन कर्ताओं की सूचना मिलने पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी।
चेतना भवन में आयोजित एक बैठक में यातायात मित्र का गठन किया गया। ये विशेष रूप से तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाने और बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे। आदतन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। यातायात मित्र ग्रुप में पुलिस कर्मचारियों के अलावा आम नागरिकों को भी जोड़ा जा रहा है। बैठक में एसएसपर रजनेश सिंह, एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, एएसपी रामगोपाल करियारे जिले के नेशनल हाईवे के अधिकारी, दुकानदारों, होटल संचालक मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

Bulldozer Action in CG: फिर चला प्रशासन का बुलडोजर! एक साथ 23 मकानों को किया ध्वस्त, 10 एकड़ सरकारी जमीन पर था अतिक्रमण

ये रहेगी जिम्मेदारी

ब्रेकडाउन सूचना- हाईवे पर किसी भारी वाहन के ब्रेकडाउन होते ही उसकी सूचना
सुरक्षा उपकरण- सड़क पर खड़ी गाड़ियों के पास रिफ्लेक्टिव कोन्स की अनुपस्थिति की सूचना देंगे
दुर्घटना की सूचना- सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी थाने, पेट्रोलिंग टीम व हेल्पलाइन नंबर पर
गुड समैरिटन- सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को बिना डर के सहायता प्रदान करेंगे
जन सहयोग- ट्रैफिक जाम की स्थिति में सहायता प्रदान करेंगे
नशे में ड्राइविंग- नशे में गाड़ी चलाने वालों की जानकारी देंगे
दुर्घटना क्षेत्र- अक्सर दुर्घटनाओं वाली जगहों की पहचान बताएंगे
अस्तित्व में खामिया- सड़क की बनावट में खामियों की पहचान कर पुलिस को रिपोर्ट सौंपेगे
खतरनाक मोड़ की रिपोर्टिंग- अंधा मोड़, खतरनाक स्थानों की पहचान कर सूचित करेंगे
जागरूकता कार्यक्रम- सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने में सक्रिय रूप से भाग लेगें।

Hindi News / Bilaspur / CG Traffic: ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की ये पहल…. अब ‘यातायात मित्र’ रखेंगे वाहनों पर नजर, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो