scriptCG News: सदर बाजार में कोर्ट कर्मी की बीच सड़क जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल.. | CG News: A court employee was beaten up in Sadar Bazar | Patrika News
बिलासपुर

CG News: सदर बाजार में कोर्ट कर्मी की बीच सड़क जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल..

CG News: न्यायधानी के सदर बाजार इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बीच सड़क पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बिलासपुरApr 08, 2025 / 10:52 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: सदर बाजार में कोर्ट कर्मी की बीच सड़क जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल..
CG News: कोतवाली पुलिस ने महज डेढ़ घंटे के भीतर सदर बाजार इलाके में बीच सड़क पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर आरोपियों का बाजार से जुलूस निकाला गया।

CG News: युवक के सिर में गंभीर चोट

पीड़ित सतीश कुमार लोधी (30 वर्ष), जो कि जिला न्यायालय में कर्मचारी हैं, सोमवार को किसी निजी कार्य से सदर बाजार पहुंचे थे। उन्होंने बाइक सवार कुछ युवकों को कट मारकर चलाने से टोका तो गुस्साए युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। मारपीट का यह पूरा घटनाक्रम किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
यह भी पढ़ें

CG News: डीजे वाहन की टक्कर से छज्जा गिरा, एक की मौत

ये हुए गिरफ्तार

CG News: सोशल मीडिया में घटना वायरल होने के बाद बिलासपुर पुलिस एक्शन में आई। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में सैफुलहक, जैदुलहक, मनोज वर्मा एवं एक अन्य साथी सख्ती का पुलिस ने बीच बाजार में जुलूस निकाल कर संदेश दिया कि इस प्रकार की घटना करने वाले को माफ नहीं किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 126(2), 119(1) ,296, 115(2), 351(2 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Hindi News / Bilaspur / CG News: सदर बाजार में कोर्ट कर्मी की बीच सड़क जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल..

ट्रेंडिंग वीडियो