मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को रात करीब साढ़े 9 बजे राजकिशोर नगर बीएसएनएल कार्यालय के सामने 15 से ज्यादा युवक बीच रोड में मोटर साइकिल खड़ी कर घेरा बना कर केक काटते हुए जश्र मना रहे थे। मुखबिर से इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख युवाओं में भगदड़ मच गई।
गिरफ्तारी से बचने अपनी बाइक रोड पर ही छोड़ कर भागने लगे। इस बीच पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया। साथ ही मौके पर मौजूद 15 मोटर साइकिल भी जब्त कर थाने ले आई। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जबकि मौके से फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
गिरफ्तार आरोपी
आरोपियों में अटल आवास लिंगियाडीह निवासी इरफान अली 22 वर्ष, सतीश उर्फ मोन्टू यादव 29 वर्ष, तुलसी आवास रोजकिशोर नगर निवासी इब्राहिम डेविड बेलाडरेस 24 वर्ष व टिकरापारा निवासी आकाश ठाकुर 19 वर्ष शामिल हैं।
पुलिस से की हुज्जतबाजी
पुलिस ने जिन चार आरोपियों को पकड़ा उन्होंने अपनी गलती मानने की जगह पुलिस से हुज्जतबाजी करने लगे। कहने लगे कि बीच रोड में केक काटना कोई अपराध नहीं है। इस पर पुलिस ने उन्हें आपराधिक परिभाषा का उदाहरण पेश करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया।