scriptBilaspur News: नवाबी शौक में जेल में मना बर्थडे! बीच सड़क पर युवक ने काटा केक, मौके पर पहुंची पुलिस फिर… 4 गिरफ्तार | Bilaspur News: 4 arrested for cutting cake on the road | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur News: नवाबी शौक में जेल में मना बर्थडे! बीच सड़क पर युवक ने काटा केक, मौके पर पहुंची पुलिस फिर… 4 गिरफ्तार

Bilaspur News: हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद भी बीच रोड में केक काटते हुए जन्म दिन मनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला फिर शहर में सामने आया है।

बिलासपुरApr 16, 2025 / 02:21 pm

Khyati Parihar

Bilaspur News: बिलासपुर सरकंडा क्षेत्र में सोमवार रात 15 से ज्यादा युवक बीच रोड में केक काट जश्र मना रहे थे। इससे आवागमन बाधित हो रहा था। पुलिस को इसकी भनक लगते ही टीम मौके पर पहुंची। उन्हें देख युवाओं में भगदड़ मच गई। अपनी-अपनी बाइक छोड़ भागने लगे। इस बीच पुलिस ने चार आरोपियों को पकडऩे में सफलता पाई, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

संबंधित खबरें

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को रात करीब साढ़े 9 बजे राजकिशोर नगर बीएसएनएल कार्यालय के सामने 15 से ज्यादा युवक बीच रोड में मोटर साइकिल खड़ी कर घेरा बना कर केक काटते हुए जश्र मना रहे थे। मुखबिर से इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख युवाओं में भगदड़ मच गई।
गिरफ्तारी से बचने अपनी बाइक रोड पर ही छोड़ कर भागने लगे। इस बीच पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया। साथ ही मौके पर मौजूद 15 मोटर साइकिल भी जब्त कर थाने ले आई। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जबकि मौके से फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें

Sukma Bear Torture: भालू के साथ क्रूरता के बाद हत्या, HC ने पीसीसीएफ को जवाब देने के दिए निर्देश, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी आक्रोश

गिरफ्तार आरोपी

आरोपियों में अटल आवास लिंगियाडीह निवासी इरफान अली 22 वर्ष, सतीश उर्फ मोन्टू यादव 29 वर्ष, तुलसी आवास रोजकिशोर नगर निवासी इब्राहिम डेविड बेलाडरेस 24 वर्ष व टिकरापारा निवासी आकाश ठाकुर 19 वर्ष शामिल हैं।

पुलिस से की हुज्जतबाजी

पुलिस ने जिन चार आरोपियों को पकड़ा उन्होंने अपनी गलती मानने की जगह पुलिस से हुज्जतबाजी करने लगे। कहने लगे कि बीच रोड में केक काटना कोई अपराध नहीं है। इस पर पुलिस ने उन्हें आपराधिक परिभाषा का उदाहरण पेश करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: नवाबी शौक में जेल में मना बर्थडे! बीच सड़क पर युवक ने काटा केक, मौके पर पहुंची पुलिस फिर… 4 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो