CG News: जहां मारे गए 26 नक्सली वहां पहुंची पत्रिका की टीम, सामने आई मुठभेड़ की तस्वीरें
CG News: नक्सलियों के खाने-पीने के सामान जगह-जगह पर बिखरे हुए हैं। ग्लूकोज के बोतल व अन्य दवाई भी दिखी। साथ ही नक्सलियों के कपड़े और नक्सल पर्चे भी जगह-जगह पड़े हुए थे।
CG News: गंगालूर के गमफूर गांव से लगे एंट्री के जंगलों में गुरुवार को भीषण मुठभेड़ हुई। इसके बाद पुलिस ने बताया गया मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं। पत्रिका की टीम शुक्रवार को उस इलाके में पहुंची जहां मुठभेड़ हुई है तो पता चला कि मुठभेड़ में एक निर्दोष बच्चा भी मारा गया है जिसकी उम्र 12 वर्ष थी।
यह भी पढ़ें: CG News: 100 जवानों की हत्या का आरोप, वही सरेंडर नक्सली बना 26 नक्सलियों के लिए काल ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने नक्सली भाई मधु से मिलने आया था, इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई और उसके भाई मधु के साथ वह भी गोलियों की चपेट में आ गया। उसका नाम रमलू था। मुठभेड़ के बाद फोर्स उसका भी शव अपने साथ ले गई और मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 26 बताई गई जबकि गांव वालों का कहना है कि मुठभेड़ में 25 नक्सली ही मारे गए हैं।
पत्रिका की टीम जब गांव में पहुंची तो वहां पर सिर्फ खून के धब्बे और पेड़ों पर गोलियों के सैकड़ों निशान दिख रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि मदुमपारा की पहाड़ी पर 34 नक्सली जमा थे। यहीं बीते तीन दिन से नक्सलियों की मूवमेंट हो रही थी। फोर्स जंगल के रास्ते छिपकर मौके पर पहुंची थी। किसी भी बस्ती से होकर फोर्स नहीं गुजरी इसलिए नक्सलियों को भनक तक नहीं लगी।
सुरक्षाबल ने सुबह 6-7 बजे फायरिंग शुरू की दोपहर तक 34 में से 26 को मार गिराया। इलाका कितना दुर्गम है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मौके पर पहुंचने के लिए आधा दर्जन नालों और घनघोर जंगल को पार करना पड़ा। मुठभेड़ के बाद से इलाके के आधा दर्जन गांवों में सन्नाटा है। मुठभेड़ के बीच तीन पंचायत के लोग फंसे हुए थे सभी लोग अब तक ताबड़तोड़ हुई फायरिंग से सहमे हुए हैं।
पापाराव को बचा ले गए, ग्रामीण घर में थे कैद पत्रिका की टीम को गांव में पता चला कि गंगालूर एरिया कमेटी की कंपनी नंबर 2 से फोर्स की सीधी मुठभेड़ हुई है। दुर्दांत नक्सली पापाराव की मौके पर मौजूदगी थी। मुठभेड़ के बाद पापाराव भाग निकला। ग्रामीण हूंगा ने बताया कि पूरे गांव को फोर्स ने रोक रखा था। सुबह 7 बजे पहली गोली चली। 5 घंटे तक लगातार फायरिंग होती रही। मदनपुरा के पहाड़ के नीचे हर्रा के जंगल फायरिंग से दहल उठे।
नक्सलियों के खाने-पीने के सामान और कपड़े बिखरे मौके पर नक्सलियों के खाने-पीने के सामान जगह-जगह पर बिखरे हुए हैं। ग्लूकोज के बोतल व अन्य दवाई भी दिखी। साथ ही नक्सलियों के कपड़े और नक्सल पर्चे भी जगह-जगह पड़े हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि मुठभेड़ के बीच ही जब मौका मिला तो आठ नक्सली भाग निकले इनमें से एक पापाराव था।
Hindi News / Bijapur / CG News: जहां मारे गए 26 नक्सली वहां पहुंची पत्रिका की टीम, सामने आई मुठभेड़ की तस्वीरें