CG Naxal Encounter: बस्तर आईजी ने की पुष्टि
18 नक्सलियों के मारे जाने और 1 जवान के शहीद होने की पुष्टि बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने की है। कहा- ऑपरेशन में हमारे एक डीआरजी जवान की शहादत हुई है। इधर कांकेर में भी मुठभेड़ की खबर हैं। सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को ढेर किया है। बीजापुर मुठभेड़ को लेकर अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी में थाना गंगालूर इलाके में नक्सली विरोध ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। टीम ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
.
जवानों को एक और बड़ी सफलता
मुठभेड़ में मिली सफलता को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर कहा कि ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए।
मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।