scriptCG News: मुठभेड़ में मारे गए 26 इनामी नक्सलियों में 18 की हुई पहचान, 93 लाख रुपए का इनाम था घोषित | 18 out of 26 rewarded Naxalites killed in the encounter have been identified | Patrika News
बीजापुर

CG News: मुठभेड़ में मारे गए 26 इनामी नक्सलियों में 18 की हुई पहचान, 93 लाख रुपए का इनाम था घोषित

CG News: मुठभेड़ में मारे गए 26 नक्सलियों में 18 की पहचान कर ली गई है। मारे गए नक्सलियों पर 93 लाख का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में इस साल जवानों को दूसरी बड़ी सफलता मिली है।

बीजापुरMar 22, 2025 / 10:43 am

Love Sonkar

CG News: मुठभेड़ में मारे गए 26 नक्सलियों में 18 की हुई पहचान, 93 लाख रुपए का इनाम था घोषित
CG News: बीजापुर में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए 26 नक्सलियों में 18 की पहचान कर ली गई है। मारे गए नक्सलियों पर 93 लाख का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में इस साल जवानों को दूसरी बड़ी सफलता मिली है।
यह भी पढ़ें: Live CG Naxal Encounter: 60 नक्सलियों को जवानों ने घेरा, अब तक 20 के मारे जाने की खबर, गरियाबंद में जारी है मुठभेड़

मारे गए नक्सलियों की पहचान

  1. सीतो कड़ती, निवासी मुण्डेर थाना मिरतुर, पदनाम – डीव्हीसीएम पश्चिम बस्तर डिवीजन, इनाम 8 लाख
  2. सुकई हपका, निवासी काकेकोरमा थाना बीजापुर, पदनाम-एसीएम, इनाम 5 लाख
  3. सुक्की पूनेम, निवासी पुसनार थाना गंगालूर, एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, इनाम 5 लाख
  4. कांती लेकाम, निवासी पेददापाल, पदनाम- एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, इनाम 5 लाख
  5. मधु कुंजाम, निवासी रामपुर थाना गंगालूर, पदनाम- एसीसम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, इनाम 5 लाख
  6. सुखराम ओयाम, निवासी मिरतुर थाना मिरतुर, पदनाम- एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, इनाम 5 लाख
  7. कोसी पूनेम, निवासी कोकरा थाना बीजापुर, पदनाम-पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर 13, इनाम 5 लाख
  8. वागा, निवासी बेचापाल थाना मिरतुर, पदनाम- पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर 13, इनाम 5 लाख
  9. बुधरू पूनेम, निवासी मुनगा थाना गंगालूर, पदनाम-पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर,13, इनाम 5 लाख
  10. आयते हेमला, निवासी कोकरा थाना बीजापुर, पदनाम- प्लाटून नम्बर-13 मेंबर, इनाम 5 लाख
  11. लच्छी पूनेम, निवासी डोडीतुमनार थाना गंगालूर, पदनाम- प्लाटून नम्बर-13 मेंबर, इनाम 5 लाख
  12. जुगनी, निवासी भैरमगढ़, पदनाम- पीएलजीए प्लाटून नम्बर-13 मेंबर, इनाम 5 लाख
  13. सरिता, निवासी बेलमनेण्ड्रा थाना आवापल्ली, पदनाम- पीएलजीए प्लाटून नम्बर-13 मेंबर, इनाम 5 लाख
  14. नन्दा, निवासी मुतवेंडी थाना गंगालूर, पदनाम- पीएलजीए प्लाटून नम्बर-13 मेंबर, इनाम 5 लाख
  15. जितेन्द्र, निवासी फरसेगढ क्षेत्र, पदनाम- पीएलजीए प्लाटून नम्बर-13, इनाम 5 लाख
  16. मोटू पोड़ियामी, निवासी हकवा, थाना मिरतुर, पदनाम- पीएलजीए प्लाटून नम्बर-13, इनाम 5 लाख
  17. लखमा ओयाम, निवासी पीड़ियामी, थाना गंगालूर, पदनाम- पीएलजीए प्लाटून नम्बर-13 मेंबर, इनाम 5 लाख
  18. मंगू ओयाम, निवासी पीड़ियामी, थाना गंगालूर पदनाम- पीएलजीए प्लाटून नम्बर-13, इनाम 5 लाख

Hindi News / Bijapur / CG News: मुठभेड़ में मारे गए 26 इनामी नक्सलियों में 18 की हुई पहचान, 93 लाख रुपए का इनाम था घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो