बहू अमानत-रिद्धि ने परोसा भोजन
शिवराज सिंह चौहान ने घर पर हुए कन्या भोज का एक वीडियो सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट किया है जिसमें वो और उनकी पत्नी साधना सिंह जहां बच्चियों को बड़े प्यार से अपने हाथों से खाना खिलाते नजर आ रहे हैं। तो वहीं दोनों बहूएं अमानत और रिद्धि बच्चियों को खान परोसती दिख रही हैं। दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल बच्चियों को कन्या भोज के बाद गिफ्ट देते हुए दिख रहे हैं।बेटे ने पिता को दिलाया इंसाफ, 11 साल बाद वापस मिली आरक्षक की नौकरी

बेटी के बिना नहीं चल सकती सृष्टि- शिवराज सिंह
कन्या भोज का वीडियो पोस्ट करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है- नवरात्र पर नवमी के दिन कन्याओं का पूजन हमारी परंपरा है। नवरात्र के नौवें दिन मैं और मेरी धर्मपत्नी साधना सिंह वर्षों से कन्या भोज कराते रहे हैं। आज मेरे मन में बहुत संतोष है कि कार्तिकेय-अमानत एवं कुणाल-रिद्धि ने भी परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया और कन्या भोज कराया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने हा कि बेटी के बिना सृष्टि नहीं चल सकती है, बेटियां देवियां है और बेटी है तो कल है।