scriptएमपी के 7.50 लाख कर्मचारियों को कब से मिलेगा महंगाई भत्ते का लाभ, यह है अपडेट | Shocking 7.50 lakh employees of MP will get benefits of allowances from 1 April 2025 mp budget 2025 | Patrika News
भोपाल

एमपी के 7.50 लाख कर्मचारियों को कब से मिलेगा महंगाई भत्ते का लाभ, यह है अपडेट

MP Budget 2025: मध्य प्रदेश सरकार के बजट से एमपी के 7.50 लाख कर्मचारियों में निराशा…। जानिए कब से मिलेगा भत्तों का लाभ…।

भोपालMar 12, 2025 / 05:01 pm

Sanjana Kumar

MP Budget 2025

MP Budget 2025

MP Budget 2025: मध्य प्रदेश सरकार के बजट से एमपी के 7.50 लाख कर्मचारियों को निराशा ही हाथ लगी है। कर्मचारियों की उम्मीदें बजट (MP Budget 2025) से पूरी नहीं हुई हैं। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि सरकार बजट में कर्मचारियों को जुलाई 2024 से 3% महंगाई भत्ता और महंगाई राहत अन्य लाभ प्रदान करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

2016 साल से कर रहे थे मांग

उमाशंकर तिवारी (Umashankar Tiwari) का कहना है कि कर्मचारियों को इसका लाभ कर्मचारियों को 2016 से ही मिलना था। लेकिन इतने साल से हम लगातार मांग कर रहे हैं, इसे नजर अंदाज कर दिया गया। इस बजट से उम्मीद थी कि सरकार कुछ तो राहत देगी कि कर्मचारियों को इसका लाभ जुलाई 2024 से तो मिलना ही चाहिए था। लेकिन उम्मीद से परे निराशा हाथ लगी है। कर्मचारियों को देय भत्ते 1 अप्रैल 2025 से सातवें वेतनमान के सुसंगत स्तरों पर पुनरीक्षण करने की बात कही गई है जो की उचित नहीं है।

पेंशनर्स के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का किया स्वागत

पेंशन के दस्तावेज और पेंशन प्रक्रिया से जुड़ा हर काम अब वे ऑनलाइन कर सकेंगे। उमाशंकर तिवारी ने कहा कि कर्मचारी संघ इस प्रक्रिया का स्वागत करता है। अब रिटायर्ड कर्मचारियों को इधर-उधर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 7.50 लाख कर्मचारियों को कब से मिलेगा महंगाई भत्ते का लाभ, यह है अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो