भोपाल-इंदौर हाईवे पर बनेगें 2 बड़े फ्लाईओवर
बजट में तीन नए फ्लाईओवर को लेकर मंजूरी दी गई है इनमें से दो बड़े फ्लाईओवर भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर बनाए जाएंगे। एक फ्लाईओवर फंदा के पास 37.70 करोड़ रुपये और दूसरा सूखी सेवनिया के पास 48.58 करोड़ रूपये की लागत से बनाए जाएंगे। इन दो फ्लाईओवर बनने के बाद भोपाल से इंदौर के बीच का सफर और भी आसान और सुगम हो जाएगा। व्यापमं चौराहे पर बनेगा फ्लाईओवर
बुधवार को मध्यप्रदेश के बजट में जिन तीन फ्लाइओवर को मंजूरी दी गई है। उनमें से एक भोपाल की बेहद व्यस्ततम सड़क लिंक रोड नंबर-1 के व्यापमं चौराहे पर 53 करोड़ रुपए से बनाया जाएगा। करीब पौन किमी लंबे इस नए फ्लाइओवर के बनने से वल्लभ भवन, जेल पहाड़ी आने-जाने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी। इसके अलावा करीब 300 करोड़ रुपए से 38 सड़कों का निर्माण भी होगा। इनमें ज्यादा सड़कें शहर की है।