scriptशादी में भी याराना नहीं भूले शिवराजसिंह, जोधपुर के पहले स्वर्गवासी दोस्त के घर ले गए बेटे की बारात | Shivraj Singh took his son's wedding procession to the house of his deceased friend before Jodhpur | Patrika News
भोपाल

शादी में भी याराना नहीं भूले शिवराजसिंह, जोधपुर के पहले स्वर्गवासी दोस्त के घर ले गए बेटे की बारात

Shivraj Singh शादी समारोह राजस्थान के जोधपुर में आयोजित किया गया है जहां कार्तिकेय सिंह अमानत बंसल के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे।

भोपालMar 04, 2025 / 09:29 pm

deepak deewan

Shivraj Singh

Shivraj Singh

KARTIKEYA CHOUHAN WEDDING एमपी के पूर्व सीएम, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी हो रही है। शादी समारोह राजस्थान के जोधपुर में आयोजित किया गया है जहां कार्तिकेय सिंह अमानत बंसल के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे। चौहान परिवार बारात लेकर राजस्थान के लिए रवाना हुआ। जोधपुर जाने के पहले बारात रास्ते में देवास में रुकी। यहां शिवराजसिंह चौहान देवास विधायक DEWAS MLA गायत्री राजे पवार के आनंद भवन पैलेस में पहुंचे। शादी के मौके पर भी वे अपने स्वर्गवासी दोस्त तुकोजीराव पंवार को नहीं भुला सके।
शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल के विवाह के बाद अब बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी की बारी है। उनकी बारात जोधपुर के लिए रवाना हुई और रास्ते में देवास में रुकी। यहां कार्तिकेय, शिवराजसिंह चौहान व सभी अन्य बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया। बारातियों ने यहीं भोजन भी किया और फिर जोधपुर के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें: रिद्धि की सुंदरता पर फिदा हुआ बेटा कुणाल, जानिए बहू की किस खासियत से प्रभावित हैं शिवराजसिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पुत्र कार्तिकेय की बारात लेकर देर रात देवास विधायक गायत्री राजे पवार के आनंद भवन पैलेस पर पहुंचे। विधायक और उनके पुत्र विक्रम सिंह पवार ने बारात का स्वागत किया। गायत्री राजे पवार और उनके पुत्र ने शिवराज सिंह व परिजनों को फूल माला पहनाईं। उन्होंने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को देवास माता तुलजा भवानी चामुंडा माता का चित्र भेंट किया।
शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह, छोटे बेटे कुणाल और छोटी बहू भी थी। आनंद भवन पैलेस में बारातियों ने भोजन भी किया। बाद में विधायक गायत्री राजे ने पत्रकारों को बताया कि मेरे पति स्वर्गीय तुकोजीराव पवार की शिवराज सिंह चौहान से ​घनिष्ठ मित्रता थी। दोनों का भाजपा युवा मोर्चा के समय से साथ था। शिवराज सिंह अपने पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान की बारात हमारे घर पर लेकर आए, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

Hindi News / Bhopal / शादी में भी याराना नहीं भूले शिवराजसिंह, जोधपुर के पहले स्वर्गवासी दोस्त के घर ले गए बेटे की बारात

ट्रेंडिंग वीडियो