शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल के विवाह के बाद अब बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी की बारी है। उनकी बारात जोधपुर के लिए रवाना हुई और रास्ते में देवास में रुकी। यहां कार्तिकेय, शिवराजसिंह चौहान व सभी अन्य बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया। बारातियों ने यहीं भोजन भी किया और फिर जोधपुर के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें: रिद्धि की सुंदरता पर फिदा हुआ बेटा कुणाल, जानिए बहू की किस खासियत से प्रभावित हैं शिवराजसिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पुत्र कार्तिकेय की बारात लेकर देर रात देवास विधायक गायत्री राजे पवार के आनंद भवन पैलेस पर पहुंचे। विधायक और उनके पुत्र विक्रम सिंह पवार ने बारात का स्वागत किया। गायत्री राजे पवार और उनके पुत्र ने शिवराज सिंह व परिजनों को फूल माला पहनाईं। उन्होंने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को देवास माता तुलजा भवानी चामुंडा माता का चित्र भेंट किया।
शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह, छोटे बेटे कुणाल और छोटी बहू भी थी। आनंद भवन पैलेस में बारातियों ने भोजन भी किया। बाद में विधायक गायत्री राजे ने पत्रकारों को बताया कि मेरे पति स्वर्गीय तुकोजीराव पवार की शिवराज सिंह चौहान से घनिष्ठ मित्रता थी। दोनों का भाजपा युवा मोर्चा के समय से साथ था। शिवराज सिंह अपने पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान की बारात हमारे घर पर लेकर आए, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।