इंदौर में वकीलों ने टीआई जितेंद्र यादव सहित 4 पुलिसकर्मी को खदेड़ा, देखें वीडियो
करीब 200 मीटर तक शैलेन्द्र पिकअप के टायर में फंसा घिसटता रहा। शैलेन्द्र के दोस्त ने बताया कि पिकअप ड्राइवर काफी तेज रफ्तार से रिवर्स में गाड़ी लेकर आया था। वो लोग किसी तरह यहां वहां भागे और अपनी जान बचाई लेकिन शैलेन्द्र गाड़ी की चपेट में आ गया। शैलेन्द्र को उसके दोस्त गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मर्ग कायम किया है। जांच के बाद साफ होगा कि केस एक्सीडेंट का है या फिर हिट एंड रन का।
एमपी में महिला ने सरपंच को घर पर बुलाकर फंसाया..
शैलेन्द्र के दोस्तों ने बताया कि शैलेन्द्र की 3 महीने पहले सगाई हो चुकी थी दो महीने बाद 5 मई को उसकी शादी थी। वह शादी की तैयारियों में लगा था, शैलेन्द्र की मौत से उसका परिवार सदमे में है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो कि दहला देने वाला है।