खाली घर देख बनाया प्लान
यह घटना टीटी नगर इलाके की है, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मैनेजर की 21 लाख की महिंद्रा थार रॉक्स घर के बाहर खड़ी थी। उस वक्त मैनेजर का परिवार इंदौर गया हुआ था। आरोपी को जब घर खाली होने की भनक लगी, तो उसने मौके का फायदा उठाकर कार चोरी कर ली। रेलवे स्टेशन पर गाड़ी के साथ जश्न
गाड़ी चुराने के बाद आरोपी तुलसीराम ने इसे सीधे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचाया, जहां उसने अपने दोस्त का जन्मदिन मनाया। सबसे अनोखी बात यह थी कि उसने गाड़ी के बोनट पर रखकर केक काटा और दोस्तों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इस दौरान जब वह एक गेस्ट हाउस से गाड़ी निकाल रहा था, तब सिक्योरिटी गार्ड ने उसे टोका। आरोपी ने चतुराई से झूठी कहानी गढ़ दी कि एक रिश्तेदार का निधन हो गया है और गाड़ी इंदौर भेजनी है। गार्ड ने उसकी बात मान ली और वह आराम से गाड़ी लेकर निकल गया।
बेचने की कोशिश में पकड़ाया
पार्टी करने के बाद आरोपी ने चोरी की गाड़ी को कबाड़ी के पास बेचने की कोशिश की। इधर पुलिस तेजी से मामले की जांच में जुटी थी। टीम ने 40 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे आरोपी की पहचान हो गई। जैसे ही वह कार बेचने पहुंचा, पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या उसने पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है।