दरअसल, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने भोपाल में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने विधायक सतीश उपाध्याय पर आरोप लगाया है कि एक आदिवासी महिला स्वयंसेवक द्वारा पांच साल तक यौन शोषण किए जाने की गंभीर आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि ये महिला भाजपा से जुड़ी रही है। उसने साहस दिखाते हुए विधायक के खिलाफ बयान दिया है। ये मामले केवल एक महिला के सम्मान का नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समुदाय की गरिमा से जुड़ा हुआ है। यदि इस तरह के मामले में राजनीतिक दबाव में आकर कोई ढील बरती जाती है, तो इस देश के कानून और संविधान पर सीधा हमला होगा।
वीडियो जारी कर बोले- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी…
भोपाल प्रवास के दौरान वीडियो जारी करते हुए सोमनाथ भारती ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि डीजीपी से मिलकर महिला की सुरक्षा की भी मांग की है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी अब इस ‘बेटी’ की सुरक्षा के लिए क्या करती है? वे यह जानने भोपाल आए थे कि यह केस किस कोर्ट में चल रहा है। साथ ही उन्होंने मांग की कि महिला को सुरक्षा मिले, न्याय मिले और पुलिस उसका साथ दे।