Interview: बेटियां अगर फिल्म में आएंगी तो पृथ्वीराज कपूर की चौथी पीढ़ी होंगी
Jatin Prithviraj Kapoor: पत्रिका से बातचीत में एक्टर जतिन पृथ्वीराज कपूर ने नेपोटिज्म और थिएटर के प्रति कम हो रही दर्शकों की रुचि के साथ ही कपूर खानदान के दिलचस्प किस्से भी सुनाए। भोपाल की तारीफ करते हुए कहा कि इस शहर ने मुझे खूबसूरत जीवन साथी भी दिया है।
Patrika Interview : कपूर खानदान के एक सदस्य गुरुवार को भोपाल में थे। ये थे 1991 में आई फिल्म अजूबा से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर शुरू करने वाले एक्टर जतिन पृथ्वीराज कपूर (Jatin Prithviraj kapoor)। पत्रिका से खास बातचीत में उन्होंने नेपोटिज्म और थिएटर के प्रति कम हो रही दर्शकों की रुचि के साथ ही कपूर खानदान के दिलचस्प किस्से भी सुनाए। भोपाल की तारीफ करते हुए कहा कि इस शहर ने मुझे खूबसूरत जीवन साथी भी दिया है। बता दें कि जतिन (जतिन सियाल) ने सीरियल सांस, दर्द, संजीवनी, रिश्ते, तश्न-ए-इश्क, दरार, परंपरा के साथ ही कई वेबसीरीज और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। जल्द ही नेटफ्लिक्स पर डाइनिंग विद द कपूर्स आने वाला है।
बॉलीवुड (Bollywood News) में नेपोटिज्म पर जतिन (Jatin Sial kapoor family) कहा कि जब ऋषि कपूर ने अपना प्रोडक्शन बनाया, तब मैं काम मांगने गया। जैसे सब एक्टर मिलने जाते हैं। किसी सिफारिश के बगैर मैंने ऑडिशन देकर खुद को जस्टिफाई किया। नेपोटिज्म इस परिवार में कभी नहीं रहा। मुझे 30 साल इस इंडस्ट्री में हो गए, ऑडिशन देता हूं, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर्स से मिलने जाता हूं। लाइन में भी खड़े रहता था। अपनी दो बेटियों का जिक्र करते हुए जतिन ने कहा कि वे अभी छोटी है, लेकिन वे फिल्मों में जाना चाहें तो जा सकती हैं। ऐसा हुआ तो वे पृथ्वीराज कपूर की चौथी पीढ़ी कहलाएंगी।
भोपाल खूबसूरत है, यहां की बारिश, ठंड पसंद है
जतिन ने कहा कि भोपाल बहुत खूबसूरत जगह है। यहां कई बार बरसात में भी आया हूं, जब हरियाली हो जाती है। विंटर में भी आया हूं, जब बहुत अच्छी ठंड पड़ती है। यहां शाहपुरा लेक है, न्यू मार्केट है, बिड़ला मंदिर है, वहां हम वॉक के लिए जाते थे। अरेरा क्लब सहित यहां की हरियाली और सड़कें बहुत पसंद है। यहां की गजक भी बहुत पसंद है। पहले जतिन सियाल अब जतिन पृथ्वीराज कपूर लिखने पर जतिन कहते हैं कि लोग कहते थे कि आप किसी को अपने बारे में बताते क्यों नहीं, इसलिए मैंने नाम बदला।
आने वाले प्रोजेक्ट्स में है डाइनिंग विद द कपूर्स
सोनी लिव पर पॉटलॉक के दो सीजन चल रहे हैं। मिसमैच के तीन सीजन अभी रिलीज हुए हैं। नेटफ्लिक्स पर डाइनिंग विद द कपूर्स आएगा। अरमान जैन ने इसे बनाया है। यह कपूर खानदान के डिनर पर बनाया गया है, जिसमें आपको कपूर खानदान के बारे में जानने को मिलेगा।
मैंने आंख खोलते ही राजकपूर साहब को देखा
जतिन अपनी मां उर्मिला का जिक्र करते हुए कहते हैं कि जब मैं मुंबई में पैदा हुआ था, तब राजकपूर साहब मेरी मां से मिलने आए थे। वे फिल्मों की ही बातें करते थे। उन्होंने कहा था कि उमा मैं फिल्म संगम बना रहा हूं, मैंने पहली बार एक्ट्रेस की आवाज जोड़ी है। संगम फिल्म का गाना ’बोल राधा बोल… में जो नहीं नहीं नहीं है, वो पहली बार किसी गाने में एक्ट्रेस की ही आवाज में जोड़ा गया है। वो आवाज हिट हुई।
पृथ्वीराज कपूर ग्रेट थे: पृथ्वीराज कपूर के नाती जतिन ने कहा कि नाना के बारे में बात करने के लिए भी एक ओहदा चाहिए। वे ग्रेट फिल्म मेकर थे। कपूर खानदान पर कहा, परिवार में कभी किसी ने एक-दूसरे की जिंदगी में इंटरफेयर नहीं किया। हां, मदद को तैयार होते हैं।
Hindi News / Bhopal / Interview: बेटियां अगर फिल्म में आएंगी तो पृथ्वीराज कपूर की चौथी पीढ़ी होंगी