भोपाल से सुबह-सुबह रियांश जाटव पत्नी स्मिता चौधरी के साथ नवरात्र में देवी दर्शन करने के लिए स्कूटी से सलकनपुर गए थे। जब वे मंदिर से दर्शन कर भैरव घाटी से उतर रहे थे, तभी अचानक उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पति-पत्नी दोनों ही दूर तक फिसलते चले गए। दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पति को सिर में ज्यादा चोट लगी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से रेहटी के अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने रियांश जाटव (चौधरी) को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी को होशंगाबाद रैफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त रियांश का हेलमेट स्कूटी पर टंगा था। यदि वो हेलमेट पहनकर चला रहे होते तो शायद जान बच सकती थी। रियांश के सिर में ही गंभीर चोट आने से काफी खून बह गया था।
दो दिन बंद रहेगा सलकनपुर का रास्ता
सलकनपुर देवी धाम में नवरात्र के मौके पर हर साल भारी भीड़ उमड़ती है। पिछले कुछ वर्षो में यहां कई बड़ी दुर्घटना हो चुकी हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। नवरात्र के अंतिम दिनों में
सीहोर जिले के कलेक्टर के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने निजी वाहनों का भैरव घाटी पर प्रवेश बंद कर दिया है। इन दो दिनों तक सिर्फ टैक्सियां भी पहाड़ पर जा पाएंगी।