script1 अप्रेल से मिलेगा 7वें वेतनमान का लाभ, जानें मोहन सरकार के बजट की 15 बड़ी बातें, क्या नया | Major Important points of Madhya Pradesh Budget 2025 | Patrika News
भोपाल

1 अप्रेल से मिलेगा 7वें वेतनमान का लाभ, जानें मोहन सरकार के बजट की 15 बड़ी बातें, क्या नया

MP Budget 2025: यहां जानें मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के बजट 2025 की बड़ी बातें..

भोपालMar 12, 2025 / 01:52 pm

Sanjana Kumar

MP Budget 2025

MP Budget 2025

Madhya Pradesh Budget 2025: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने अपना दूसरा बजट पेश कर दिया है। बता दें कि ये बजट अब तक का मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा और खास बजट माना गया। सीएम मोहन यादव ने बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी कि 1956 में मध्य प्रदेश की स्थापना हुई थी। और 2003 में 20 हजार करोड़ का बजट पेश किया था। जबकि हमारी सरकार बनते ही हमने कहा था कि पांच साल में हमारी सरकार इस बजट को दोगुना करेगी। सीएम ने कहा कि आज हम ये सोचकर खुश हैं कि 2003 के बाद हमारी सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है। 2003 से 21 गुना ज्यादा 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश किया है। यही नहीं सीएम मोहन यादव ने इसे खुशहाली वाला बजट बताया। बता दें कि बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया है।
मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट भाषण की शुरुआत वित्त मंत्री देवड़ा ने कविता सुनाकर की। उन्होंने कहा- यही जुनून, यही एक ख्वाब मेरा है…वहां चिराग जला दूं जहां अंधेरा है…जनता व जनप्रतिनिधियों की बेशुमार फरमाइशें हैं..कर सकें हम सब पूरी, ये हमारी कोशिशें हैं।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा- हमने 2025-26 का बजट जीरो वेस्ट बजटिंग प्रक्रिया से तय किया है। सरकार का लक्ष्य मध्य प्रदेश को विकसित मध्य प्रदेश बनाना है। इसका अर्थ है कि जनता का जीवन खुशहाल हो सके। महिलाओं का आत्मगौरव मिले। उन्होंने कहा कि हम जीरो वेस्ट पर बेस्ड बजट ला रहे हैं।

मोदी के विजन और मोहन के बजट की 15 बड़ी बातें

  1. 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज खुलेंगे।
  2. मुख्यमंत्री किसान सहायता के लिए 5220 करोड़ का प्रावधान।
  3. प्रदेश के 39 नए औद्योगिक क्षेत्रों में 3 लाख नौकरियां मिलेंगी।
  4. लाड़ली बहनों की राशि नहीं बढ़ेगी। लाडली बहना योजना की हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित
  5. धार में डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान और डिंडोरी में जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान शुरू होंगे।
  6. सीएम युवा शक्ति योजना के तहत प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम खोला जाएगा।
  7. 22 नए आईटीआई खोले जाएंगे।
  8. प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय खुलेगा।
  9. प्रदेश सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया।
  10. 1 अप्रैल 2025 से सातवें वेतनमान के महंगाई भत्ते का पुनरीक्षण किया जाएगा।
11. पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण के लिए एक हजार 86 करोड़ का प्रावधान, अनुसूचित जाति के अत्याचार निवारण अधिनियम के लिए 25 करोड़ का प्रावधान।
12. विशेष पिछड़ी जातियों के लिए 53 हजार से ज्यादा आवास बनाए जा चुके हैं

13. एमपी के 19 उत्पादों को GI टैग मिलेगा, एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा

14. किसान परिवारों को हर साल 6 हजार की सहायता दी जा रही इसके अलावा हमारी सरकार सीएम किसान योजना के तहत 5 करोड़ 20 लाख की सहायता का प्रस्ताव
15. नारी कल्याण से संबंधित गर्भ धारण, प्रसव, लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाएं, विवाह निकाह योजना, लाडली बहना योजनाएं सफलता पूर्वक संपन्न की जा रही है। लाडली लक्ष्मी में अब तक 12 हजार करोड़ का निवेश, लाडली बहनों की संख्या देखते हुए 18 लाख 129 रूपए का प्रस्ताव, कुपोषण मिटाने महिला मुखिया को हर महीने 1500 रुपए

मोहन सरकार के दूसरे बजट में क्या नया

  1. मुख्यमंत्री सुगम परिवहन योजना
  2. सीएम केयर योजना
  3. धार में डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान
  4. वन विज्ञान केंद्र
  5. अविरल निर्मल नर्मदा योजना
  6. धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम अभियान
  7. जिला विकास सलाहकार समिति का गठन
  8. सीएम समृद्ध परिवार योजना
  9. राज्यस्तरीय बीमा समिति
  10. लोकमाता देवी अहिल्बाई कौशल विकास कार्यक्रम
  11. डिजिटल यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय
  12. सीएम युवा शक्ति योजना
  13. सीएम मछुआ समृद्ध योजना
  14. स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी सेवाओं के लिए एकीकृत
  15. निजी निवेश से संपत्ति का नर्माण
  16. सोशल इम्पैक्ट बॉन्ड जारी होंगे
  17. सीएम वृंदावन ग्राम योजना
  18. सीएम मजरा-टोला सड़क योजना
  19. क्षतिग्रस्त पुलों का निर्माण योजना
  20. डिंडोरी में घुघवा जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान

बजट की PDF देखने यहां करें क्लिक- Madhya Pradesh BUDGET 2025

Hindi News / Bhopal / 1 अप्रेल से मिलेगा 7वें वेतनमान का लाभ, जानें मोहन सरकार के बजट की 15 बड़ी बातें, क्या नया

ट्रेंडिंग वीडियो