scriptएमपी में 2500 करोड़ की लागत से तैयार होंगे ब्रिज-सड़क, वित्त मंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट | mp budget 2025 Bridges and roads will be constructed at cost of 2500 crores Finance Minister presented supplementary budget | Patrika News
भोपाल

एमपी में 2500 करोड़ की लागत से तैयार होंगे ब्रिज-सड़क, वित्त मंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट

MP Budget 2025: मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र के पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अनुपूरक बजट पेश कर दिया है।

भोपालMar 11, 2025 / 07:55 pm

Himanshu Singh

mp news
MP Budget 2025: मध्यप्रदेश में बुधवार को सरकार बजट पेश करने जा रही है। उसके पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 19206 करोड़ 79 लाख 529 रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। जिसमें महिलाओं, किसानों और युवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही 2500 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश भर में सड़क, ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।

सड़कों के लिए 2500 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश


सरकार की ओर से बड़े पुलों के निर्माण के लिए विशेष केंद्रीय सहायता में 400 करोड़ रुपए मिले हैं। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को 50 करोड़। ग्रामीण सड़कों और दूसरे मार्गों के निर्माण कार्य और मरम्मत के लिए 200 करोड़ रुपए। विशेष केंद्रीय सहायता में ग्रामीण सड़के और जिले की सड़कों के निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए। अनुसूचित जाति मद के लिए 100 करोड़। जमीन का मुआवजा देने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। वहीं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना को 805 करोड़ रुपए मिले हैं।

इन योजनाओं के लिए इतना बजट


प्रदेश सरकार द्वारा पेश अनूपूरक बजट में औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन योजना के लिए 726 करोड़। अटल गृह ज्योति योजना रे लिए 622.4484 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। ऐसे ही एमएसएमई को 1075.80 करोड़, खाद्य विभाग को 2000 करोड़ रुपए संबल योजना के लिए 366 करोड़, 138 करोड़ और 96 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश हुआ है। बाकी और भी कई योजनाओं के लिए अनूपूरक बजट पेश किया गया है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 2500 करोड़ की लागत से तैयार होंगे ब्रिज-सड़क, वित्त मंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट

ट्रेंडिंग वीडियो