प्रदेश के जिला सहकारी बैंकों में शिवपुरी शाखा, बड़ी शाखा में शुमार है। बैंक के कुछ कर्मचारियों ने करोड़ों का गबन कर दिया जिससे इसकी वित्तीय हालत चरमरा गई। तब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिला सहकारी बैंक की मदद के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखकर आर्थिक सहायता देने का अनुरोध किया था। उन्होंने इसकी दुर्दशा के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की थी।
शिवपुरी के जिला सहकारी बैंक पर क्षेत्र के किसानों की गहरी निर्भरता है। विशेष रूप से खाद, बीज और कृषि आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए किसान इसी पर ही निर्भर हैं। बैंक के वित्तीय संकट ने किसानों के बीच गंभीर चिंता और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। इससे किसानों और अन्य उपभोक्ताओं की आर्थिक स्थिति पर संकट गहरा गया है और आजीविका पर भी भारी दबाव पड़ रहा है।
गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे शिवपुरी जिला सहकारी बैंक की मदद के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर बैंक को अतिशीघ्र आर्थिक सहायता देने की मांग की थी। उन्होंने अपने पत्र के साथ शिवपुरी कलेक्टर के पत्र को संलग्न करते हुए जिला सहकारी बैंक शिवपुरी की अंशपूंजी 142.31 करोड़, ब्याज माफी योजना के तहत शेष राशि 14.46 करोड़ और सामान्य बैंक लिमिट के लिए 70 करोड़ की सहायता राशि प्रदान करने की मांग की थी।
₹50 करोड़ की स्वीकृति
अब राज्य सरकार ने इसके लिए कदम उठाए हैं। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शिवपुरी की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ करने के लिए बैंक को राज्य सरकार ने अंशपूंजी सहायता के रूप में ₹50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। मध्यप्रदेश सरकार की इस आर्थिक मदद से शिवपुरी सहकारी बैंक को नया जीवन मिल सकेगा। अमानतदारों को उनकी जमा राशि लौटाई जा सकेगी वहीं जिला सहकारी बैंक से क्षेत्र के किसानों की लेनदेन की प्रक्रिया भी शुरू हो पाएगी।
इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने एक्स हेंडल पर जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-
सशक्त किसान, समृद्ध मध्य प्रदेश!
माननीय मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी का आभार, जिन्होंने मेरे अनुरोध पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, शिवपुरी की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ करने हेतु बैंक को राज्य प्रशासन द्वारा ₹50 करोड़ की अंशपूंजी सहायता प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्णय क्षेत्रवासियों खासकर किसान भाई-बहनों के वित्तीय समावेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और क्षेत्रीय विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करेगा। दुर्गाष्टमी के पावन पर्व मिली इस अनुपम सौगात के लिए सभी क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्रीजी का धन्यवाद एवं आभार।