script‘सुसाइड कर रहा हूं डर लग रहा है..’ गर्लफ्रेंड बोली- मर जाओ, आत्महत्या के 4 माह बाद खुला चौंकाने वाला राज | commit suicide I am scared Girlfriend said die shocking secret reveal after 4 months mp news | Patrika News
भोपाल

‘सुसाइड कर रहा हूं डर लग रहा है..’ गर्लफ्रेंड बोली- मर जाओ, आत्महत्या के 4 माह बाद खुला चौंकाने वाला राज

MP News : आत्महत्या का ये मामला 8 दिसंबर 2024 का है। अन्ना नगर निवासी रोहित मोरे ने पहले अपनी कलाई की नस काटी, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। अब इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।

भोपालApr 05, 2025 / 03:12 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 4 महीने पहले आत्महत्या करने वाले युवक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी प्रेमिका के उकसावे में आकर आत्महत्या की थी। मृतक के फोन ने इस मामले से पर्दा उठा दिया है। खुदकुशी करने से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें वो अपनी प्रेमिका से रिश्ता खत्म न करने की गुहार लगाता दिख रहा था। मृतक के मोबाइल फोन से लड़की और उसके बीच हुई चैटिंग सामने आई है, जिसमें लड़के ने चैट में लड़की को लिखा था। ‘सुसाइड कर रहा हूं.. बहुत डर लग रहा है। एक बार बचने के लिए कह दे मुझे।’ इसपर लड़की ने जवाब में लिखा- ‘मर जाओ।’
आपको बता दें कि आत्महत्या का ये मामला 8 दिसंबर 2024 का है। शहर के अन्ना नगर इलाके में रहने वाले रोहित मोरे ने पहले अपनी कलाई की नस काटी, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। बताया जा रहा है कि, रोहित से उसकी प्रेमिका ने अचानक रिश्ता तोड़ दिया था। यही नहीं, उससे बातचीत भी बंद कर दी थी। आरोप है कि, कॉल करने पर युवती ने उसे काफी अपशब्द भी कहे थे, जिसके चलते वो डिप्रेशन में चला गया था।
यह भी पढ़ें- जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं का अपमान, महिला और उसके साथियों ने की अभद्र रील वायरल

परिजन ने की कार्रवाई की मांग

मिली जानकारी के अनुसार, रोहित ने आत्महत्या से पहले अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल भी किया था। जिसमें वह लड़की से आखिरी तक कहता रहा कि, एक बार बचने के लिए कह दे। मुझसे पहले जैसी हो जा, लेकिन लड़की ने उसकी एक न सुनी। सब कुछ देखने के बाद भी उसने युवक को मर जाने को कह दिया। जिसके चलते लड़के ने मौत को गले लगा लिया। फिलहाल, मृतक के परिजन ने पुलिस को साक्ष्य सौंपते हुए युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की कार्रवाई करने की मांग की है।

Hindi News / Bhopal / ‘सुसाइड कर रहा हूं डर लग रहा है..’ गर्लफ्रेंड बोली- मर जाओ, आत्महत्या के 4 माह बाद खुला चौंकाने वाला राज

ट्रेंडिंग वीडियो