आपको बता दें कि आत्महत्या का ये मामला 8 दिसंबर 2024 का है। शहर के अन्ना नगर इलाके में रहने वाले रोहित मोरे ने पहले अपनी कलाई की नस काटी, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। बताया जा रहा है कि, रोहित से उसकी प्रेमिका ने अचानक रिश्ता तोड़ दिया था। यही नहीं, उससे बातचीत भी बंद कर दी थी। आरोप है कि, कॉल करने पर युवती ने उसे काफी अपशब्द भी कहे थे, जिसके चलते वो डिप्रेशन में चला गया था।
यह भी पढ़ें- जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं का अपमान, महिला और उसके साथियों ने की अभद्र रील वायरल परिजन ने की कार्रवाई की मांग
मिली जानकारी के अनुसार, रोहित ने आत्महत्या से पहले अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल भी किया था। जिसमें वह लड़की से आखिरी तक कहता रहा कि, एक बार बचने के लिए कह दे। मुझसे पहले जैसी हो जा, लेकिन लड़की ने उसकी एक न सुनी। सब कुछ देखने के बाद भी उसने युवक को मर जाने को कह दिया। जिसके चलते लड़के ने मौत को गले लगा लिया। फिलहाल, मृतक के परिजन ने पुलिस को साक्ष्य सौंपते हुए युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की कार्रवाई करने की मांग की है।