scriptCM मोहन ने मंत्री-विधायकों के साथ देखी फिल्म ‘छावा’, इतिहास को लेकर कह दी बड़ी बात | CM Mohan yadav watch film Chhaava with ministers and MLAs said big thing about history mp news | Patrika News
भोपाल

CM मोहन ने मंत्री-विधायकों के साथ देखी फिल्म ‘छावा’, इतिहास को लेकर कह दी बड़ी बात

MP News : फिल्म छावा देखने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- राष्ट्र प्रेम, साहस और गौरवशाली इतिहास से परिचित करवाने वाली फिल्मों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

भोपालMar 18, 2025 / 11:21 am

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने साथ मंत्री – विधायकों समेत सोमवार को 17वीं सदी में शासक छत्रपति संभाजीराव महाराज की जीवनी और संघर्ष पर आधारित फिल्म ‘छावा’ देखने पहुंचे। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री भी किया है। भोपाल में स्थित अशोका लेक व्यू परिसर में ओपन थियेटर में हुए फिल्म के विशेष प्रदर्शन को सीएम के अलावा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री-विधायकों ने देखी, बल्कि उसकी सराहना भी की।
फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि, ये राष्ट्र प्रेम का संदेश देने वाली प्रेरक मूवी है। मध्य प्रदेश सरकार ऐसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी भारत के गौरवशाली इतिहास से अवगत करवाने वाली फिल्मों को प्रोत्साहित करेगी। राज्य सरकार भारत के वीर शासकों और देशभक्तों के संघर्ष की गाथा को प्रस्तुत करने वाले सिनेमा को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करेगी।
यह भी पढ़ें- विजयनाथ धाम मंदिर में महाआरती के दौरान भड़की आग, पुजारी समेत 10 श्रद्धालुओं के झुलसने की खबर

‘निर्माता, निर्देशक और कलाकार बधाई के पात्र’

सीएम ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जितने साहसी और वीर थे, वैसे ही उनके सुपुत्र छत्रपति संभाजीराव महाराज भी थे। वे ऐसे शासक थे जिन्होंने देश के लिए राष्ट्र प्रेम का अदभुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि 300 साल से ज्यादा पुराने दौर को सिनेमा के परदे पर जीवंत किया है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकार इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

सीएम ने सुनाई संभाजीराव महाराज की वीरता पर काव्य रचना

सीएममोहन ने ये भी कहा कि आज विश्व में भी काफी उथल-पुथल है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत अपनी विरासत और संस्कृति के संरक्षण के साथ विकास की ओर बढ़ रहा है। निश्चित ही ऐसी फिल्म जनप्रतिनिधियों के साथ देखना मेरे लिए एक सुखद संयोग है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने छत्रपति संभाजीराव महाराज की वीरता पर आधारित एक काव्य रचना पढ़कर भी सुनाई।

Hindi News / Bhopal / CM मोहन ने मंत्री-विधायकों के साथ देखी फिल्म ‘छावा’, इतिहास को लेकर कह दी बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो