मौसम विभाग के अनुसार, एमपी में नए मौसमी सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिसके चलते कुछ हिस्सों में आंधी के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। इनमें मुख्य रूप से मंडला और बालाघाट समेत 13 जिले शामिल हैं। इन जिलों में दो दिन ओले गिरने का अलर्ट है। जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में भी असर दिखाई देगा। जबकि, भोपाल और जबलपुर का मौसम भी बदल गया है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने मनाई ‘मोहब्बत की होली’, जीतू पटवारी का डांस और उमंग सिंघार का गाना आपको झूमने पर मजबूर कर देगा तापमान में आई गिरावट
राजधानी
भोपाल के तापमान में गिरावट आई है। हल्की ठंडक से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, होली के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में फिर बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। अगले 24 घंटे के दौरान कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
तीन दिन खराब रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि 20 से 22 मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश देखी जा सकती है। कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है। इसको लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। यह भी पढ़ें- विधानसभा बजट सत्र का सातवां दिन, परिवहन घोटाले, सौरभ शर्मा समेत इन मुद्दों पर चर्चा, होगा हंगामा आज यहां बारिश का अलर्ट
सिंगरौली, सीधी, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, गुना, अशोकनगर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, मंडला, मैहर और मऊगंज जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल, हरदा, नर्मदापुरम, विदिशा, रायसेन, सिहोर और बैतूल जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं मंडला, बालाघाट, सिंगरौली, शहडोल और सीधी में 40 से 50 की स्पीड में हवा चलेगी। इन जिलों में कुछ जगहों पर ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। इसके अलावा जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और मैहर जिलों के विभिन्न हिस्सों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।