scriptविधानसभा बजट सत्र का सातवां दिन, परिवहन घोटाले, सौरभ शर्मा समेत इन मुद्दों पर चर्चा, होगा हंगामा | MP Budget 2025 7th day of assembly budget session discussion may take place on transport scam and Saurabh Sharma | Patrika News
भोपाल

विधानसभा बजट सत्र का सातवां दिन, परिवहन घोटाले, सौरभ शर्मा समेत इन मुद्दों पर चर्चा, होगा हंगामा

MP Budget 2025 : विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और सदस्य प्रताप ग्रेवाल ने प्रदेश के परिवहन नाकों / चेक पोस्टों में अवैध वसूली होने की ओर परिवहन मंत्री का ध्यानकर्षण किया है।

भोपालMar 20, 2025 / 09:41 am

Faiz

MP Budget 2025
MP Budget 2025 : मध्य प्रदेश विधानसभा में आज गुरुवार को बजट सत्र का सातवां दिन है। 11 बजे से शुरु हो रही कार्यवाही के दौरान प्रदेश के चर्चित परिवहन घोटाले और सौरभ शर्मा केस को लेकर हंगामा हो सकता है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और सदस्य प्रताप ग्रेवाल ने प्रदेश के परिवहन नाकों और चेक पोस्टों पर जारी अवैध वसूली के संबंध में परिवहन मंत्री का ध्यानकर्षण किया है।
वहीं, बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पन्ना जिले के पहाडीखेरा क्षेत्र को भी केन-बेतवा लिंक परियोजना में शामिल करने को लेकर ध्यानकर्षण लगाया है। सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी। 60 याचिकाएं भी लगाई गई हैं। साथ ही, आज सदन में प्रदेश सरकार के साल 2025-26 के मांगों पर मतदान होगा। इसके बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मध्य प्रदेश विनियोग विधेयक-2025 को पुर:स्थापन करेंगे।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने मनाई ‘मोहब्बत की होली’, जीतू पटवारी का डांस और उमंग सिंघार का गाना आपको झूमने पर मजबूर कर देगा

शाम को फाग महोत्सव

मध्य प्रदेश विधानसभा में आज शाम 7:30 बजे मानसरोवर सभागार में फाग महोत्सव का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे। ये कार्यक्रम रंगारंग संगीत प्रस्तुतियों और मनोभावन कार्यक्रमों से सराबोर होगा। कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश के अन्य वरिष्ठ मंत्रीगण, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार एवं विधानसभा के माननीय सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिल्ली का लोकप्रिय पॉप ग्रुप साधो बैंड रहेगा जो अपनी सुमधुर संगीत प्रस्तुतियों के लिए काफी लोकप्रिय है। ये समूह लोक-पॉप शैली के संयोजन के अभिनव प्रयोग के लिए जाना जाता है।

Hindi News / Bhopal / विधानसभा बजट सत्र का सातवां दिन, परिवहन घोटाले, सौरभ शर्मा समेत इन मुद्दों पर चर्चा, होगा हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो