20 जुलाई तक के पंजीयन फुल
शहर में 15 अप्रेल से अब तक 1850 ऑफलाइन पंजीयन हो चुके हैं। जेएंडके बैंक में दोपहर बाद 120 ने पंजीयन कराए। इसमें भी पहलगाम का रास्ता चुनने वाले ज्यादा हैं। पहलगाम के रास्ते 20 जुलाई तक के पंजीयन फुल हैं। बालटाल के रास्ते 10 जुलाई तक पंजीयन फुल हो चुके हैं। ये भी पढ़ें: ‘आतंकियों ने जिस जगह गोली मारी…15 मिनट पहले मैं वहीं था’, लगा मजाक है.. 3 जुलाई से 38 दिन तक चलेगी यात्रा
करोंद के सुनील मेहरा ने बताया कि हम 10 युवा साथ जा रहे हैं। पहलगाम की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है पर हमें भगवान और सेना पर पूरा भरोसा है, इसलिए पंजीयन कराने आए हैं।
कोटरा के ढालचंद यादव ने कहा कि पहली बार यात्रा पर जा रहे हैं। टीला जमालपुरा के नीतेश यादव बोले-अमरनाथ यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा देनी चाहिए। यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त रक्षाबंधन तक 38 दिन चलेगी। अभी ऑनलाइन पंजीयन भी चल रहे हैं।