scriptएमपी में अब दो दिन आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट, विक्षोभ व चक्रवात दोनों सक्रिय होंगे | Alert of rain and hailstorm with storm in MP for two days | Patrika News
भोपाल

एमपी में अब दो दिन आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट, विक्षोभ व चक्रवात दोनों सक्रिय होंगे

Weather Update- एमपी में मौसम में फिर बदलाव होनेवाला है। लोगों को लू और तेज गर्मी से तो राहत मिलेगी पर दूसरी आफत खड़ी हो जाएगी।

भोपालApr 11, 2025 / 09:32 pm

deepak deewan

Alert of rain and hailstorm with storm in MP for two days

Alert of rain and hailstorm with storm in MP for two days

Weather Update – एमपी में मौसम में फिर बदलाव होनेवाला है। लोगों को लू और तेज गर्मी से तो राहत मिलेगी पर दूसरी आफत खड़ी हो जाएगी। प्रदेश में अब दो दिन आंधी, बारिश और ओले गिरने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ व चक्रवात दोनों की सक्रियता के कारण मौसम में यह परिवर्तन होगा। इनका असर शुक्रवार को ही दिखने भी लगा जब कुछ जगहों पर बारिश हुई।
प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार को बरसात हुई। इधर राजधानी भोपाल में कई जगहों पर बादल छाए रहे लेकिन कुछ इलाकों में तेज धूप रही। भोपाल में गर्मी से थोड़ी ​निजात मिली, पारा गिरकर 40 डिग्री के नीचे पहुंच गया। प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
इधर शाम होते होते प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया। अनूपपुर, रीवा, मुरैना, सीहोर, शहडोल, मऊगंज में ठंडी हवाएं चलने लगी है। ग्वालियर में तो हल्की बरसात भी हुई।
यह भी पढ़ें

एमपी में फिर बहने लगी पुरानी बड़ी नदी, उद्गम स्थल पर निकली पानी की धार

दो दिन आंधी बारिश और ओले

प्रदेश में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले दो दिन पूरा राज्य पानी से भीग सकता है। दरअसल प्रदेश में जहां पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा वहीं चक्रवातीय परिसंचरण का असर भी पडेगा। इसके साथ ही टर्फ के भी सक्रिय हो जाने से तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने का अनुमान है।

टर्फ के एक्टिव होने से भी मौसम बदला

मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानि पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानि चक्रवातीय परिसंचरण का प्रदेश पर खासा असर दिखाई देगा। यही कारण है कि 12 और 13 अप्रैल यानि दो दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश व ओले का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में पारे में गिरावट होगी, लू नहीं चलेगी। टर्फ के एक्टिव होने से भी मौसम बदला रहेगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी में अब दो दिन आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट, विक्षोभ व चक्रवात दोनों सक्रिय होंगे

ट्रेंडिंग वीडियो