scriptचुपके से रात 3 बजे ‘टैटू’ बनाने वाली लड़की छत से कूदी… | After quarreling over phone, woman jumps from roof and dies | Patrika News
भोपाल

चुपके से रात 3 बजे ‘टैटू’ बनाने वाली लड़की छत से कूदी…

MP News: पुलिस ने बताया कि मृतिका रानी एमपी नगर में टेटू बनाने का काम करती थी, यहीं उसकी कुछ समय पहले एक युवक से मुलाकात हुई और उसके बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली….

भोपालApr 11, 2025 / 04:29 pm

Astha Awasthi

suicide news

suicide news

MP News: एमपी के भोपाल शहर में ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र की एक महिला ने रात करीब 3 बजे घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है मृतिका की कुछ वक्त पहले ही शादी हुई थी और पति से अलग होकर अपने माता-पिता के घर रह रही थी और तलाक का केस चल रहा था। एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया कि रानी सिकरवार ईंटखेड़ी इलाके एक गांव में रहती थी। देर रात करीब तीन बजे रानी ने घर की छत से कूद गई थी। परिजनों ने उसे अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

टैटू बनाने का काम करती थी लड़की

पुलिस ने बताया कि मृतिका रानी एमपी नगर में टेटू बनाने का काम करती थी, यहीं उसकी कुछ समय पहले एक युवक से मुलाकात हुई और उसके बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली, लेकिन बाद में रानी अपने पति से अलग अपने माता पिता के घर पर रहने लगी और दोनों का तलाक का केस भी कोर्ट में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार जब वो अपने माता-पिता के घर रह रही थी इस दौरान उसकी दोस्ती एक अन्य युवक से भी हो गई थी। मृतिका की 2 अन्य बहने है। बहनों ने पुलिस को बताया कि घटना के पहले रानी को कमरे में देखा तो वो नहीं दिखी।
इसके बाद उसे ढूंढते छत पर पहुंची तो वो फोन पर किसी से युवक से बात कर रही थी। बात करने के दौरान फोन पर झगड़ा हो गया और वो छत से कूद गई। इसके बाद वो युवक भी घर पहुंचा और फिर सभी रानी को अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Hindi News / Bhopal / चुपके से रात 3 बजे ‘टैटू’ बनाने वाली लड़की छत से कूदी…

ट्रेंडिंग वीडियो