टैटू बनाने का काम करती थी लड़की
पुलिस ने बताया कि मृतिका रानी एमपी नगर में टेटू बनाने का काम करती थी, यहीं उसकी कुछ समय पहले एक युवक से मुलाकात हुई और उसके बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली, लेकिन बाद में रानी अपने पति से अलग अपने माता पिता के घर पर रहने लगी और दोनों का तलाक का केस भी कोर्ट में चल रहा है। पुलिस के अनुसार जब वो अपने माता-पिता के घर रह रही थी इस दौरान उसकी दोस्ती एक अन्य युवक से भी हो गई थी। मृतिका की 2 अन्य बहने है। बहनों ने पुलिस को बताया कि घटना के पहले रानी को कमरे में देखा तो वो नहीं दिखी।
इसके बाद उसे ढूंढते छत पर पहुंची तो वो फोन पर किसी से युवक से बात कर रही थी। बात करने के दौरान फोन पर झगड़ा हो गया और वो छत से कूद गई। इसके बाद वो युवक भी घर पहुंचा और फिर सभी रानी को अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।