पूर्व विधायक के बेटे ने की खुदकुशी की कोशिश, सुसाइड नोट में लिखा- ‘शादी मत करना..’
शनिवार रात को रविंद्र नरवरिया फसल रखवाली के लिए जा रहा था। जैसे ही रविंद्र बटेश्वरी जाटव के घर के पास पहुंचा, तभी आरोपियों ने उन्हें घेर कर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली रविन्द्र के सीने में लगी । गोली मारने के बाद आरोपियों ने पत्थर मारकर रविंद्र का पूरा चेहरा कुचल दिया। पुलिस ने रविंद्र के भाई देवेंद्र की रिपोर्ट पर अशोक नरवरिया, सुरेश नरवरिया, जगदंबा नरवरिया, जितेंद्र नरवरिया, रामेंद्र, सूर्यभान, योगेश नरवरिया, उमा पत्नी सुरेश और चमेली पत्नी महेश नरवरिया पर हत्या का मामला दर्ज किया है।