कब आ रहे सलमान भाई
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के सिग्मा भोपाली नाम के अकाउंट से वीडियो सामने आया है। जिसमें सलमान नाम के युवक की ओर से दावा किया गया है कि रमजानों के बाद भोपाल के अंदर आएंगे। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग पता और डेट पूछ रहे हैं। अकाउंट के द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि वह जल्द ही जगह और तारीख भी बताएंगे।
दरअसल, डाकाच्या में कुछ दिनों पहले ऐसा माहौल बन गया था कि गंजों की पूरी टोली रैली निकाल रही हो। चारों तरफ गंजों के चमचमाते सिर दूर से ही नजर आ रहे थे। इसके चलते पूरे शहर का ट्रैफिक जाम हो गया था। तेल लगवाने के लिए लोग लंबी लाइनों में खड़े नजर आए थे।