scriptगंजों की टोली यहां हो जाए तैयार…आ रहे सलमान भाई | viral news group of bald guys should be ready Salman Bhai is coming | Patrika News
भोपाल

गंजों की टोली यहां हो जाए तैयार…आ रहे सलमान भाई

Viral News: अगर आप भी गंजे है…सलमान भाई का जादुई तेल लगवाकर बाल उगाना चाहते हैं तो जरा रूक जाइए। वह मध्यप्रदेश के इस शहर में आ रहे हैं…

भोपालMar 02, 2025 / 05:56 pm

Himanshu Singh

viral news
Viral News: आपने सुना होगा अक्सर लोग अपने गंजा होने या बाल झड़ने पर परेशान होते रहते हैं, लेकिन क्या आपने सुना है कि गंजों का भी मेला लगता है। जाहिर है नहीं सुना होगा। तो आइए हम आपको बताते हैं। बीते दिनों मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के डकाच्या में गंजों की लाइन सिर पर तेल लगवाने के लिए लगी हुई थी। जिससे पूरे शहर का ट्रैफिक जाम हो गया था। अब तेल लगाने वाले सलमान भाई ने दावा किया है कि वह राजधानी भोपाल के गंजों के सिर में तेल लगाएगा।

कब आ रहे सलमान भाई


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के सिग्मा भोपाली नाम के अकाउंट से वीडियो सामने आया है। जिसमें सलमान नाम के युवक की ओर से दावा किया गया है कि रमजानों के बाद भोपाल के अंदर आएंगे। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग पता और डेट पूछ रहे हैं। अकाउंट के द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि वह जल्द ही जगह और तारीख भी बताएंगे।

दरअसल, डाकाच्या में कुछ दिनों पहले ऐसा माहौल बन गया था कि गंजों की पूरी टोली रैली निकाल रही हो। चारों तरफ गंजों के चमचमाते सिर दूर से ही नजर आ रहे थे। इसके चलते पूरे शहर का ट्रैफिक जाम हो गया था। तेल लगवाने के लिए लोग लंबी लाइनों में खड़े नजर आए थे।
बता दें कि, बाल उगाने वाले सलमान भाई यूपी बिजनौर के रहने वाले हैं। इन चर्चे मेरठ से दिल्ली तक है। हाल ही में इनके शिविर में लाखों की तादाद में लोग पहुंचे थे। जिसमें भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई थी। जिसके बाद पुलिस ने सलमान और उसके सहयोगियों के ऊपर मुकादमा दर्ज किया था। हालांकि, बाद में जमानत मिल थी।
नोट: patrika.com ऐसे किसी भी तरह के भ्रामक उत्पाद का समर्थन नहीं करता। पाठकों को सलाह है कि वह बिना डॉक्टर के परामर्श के ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल न करें।

Hindi News / Bhopal / गंजों की टोली यहां हो जाए तैयार…आ रहे सलमान भाई

ट्रेंडिंग वीडियो