scriptबीवी भागी तो मां को मार दिया फावड़ा, हुई मौत, जानें पूरा मामला | Son killed mother in shocking incident in bhind mp | Patrika News
भिंड

बीवी भागी तो मां को मार दिया फावड़ा, हुई मौत, जानें पूरा मामला

shocking incident: मध्य प्रदेश के भिंड में एक बेरहम बेटे ने अपनी मां की फावड़े से वार कर हत्या कर दी। इस वीभत्स हत्या के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।

भिंडFeb 26, 2025 / 05:33 pm

Akash Dewani

Son killed mother in shocking incident in bhind mp
shocking incident: मध्य प्रदेश के भिंड से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। लहार थाना क्षेत्र के जमुहां गांव में बेटे ने अपनी 60 साल की मां को फावड़े से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। घरेलू विवाद के चलते हुए यह अपराध करने के बाद आरोपी बेटा 6 घंटे तक शव के पास बैठा रहा। घटना की जानकारी मंगलवार दोपहर परिवार के अन्य सदस्यों को लगी, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घरेलू कलह बना हत्या का कारण

दरअसल, जमुहां गांव की सावित्री देवी दौहरे अपने इकलौते बेटे रामबाबू दौहरे के साथ रहती थीं। मां-बेटे के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। यह अनबन रामबाबू की शादी के बाद शुरू हुई। ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी पत्नी और मां के रिश्ते अच्छे नहीं चल थे। इससे तंग आकर सात साल पहले रामबाबू की पत्नी उसे छोड़कर चली गई और दूसरी शादी कर ली। इस घटना के लिए रामबाबू अपनी मां को जिम्मेदार मानता था।
यह भी पढ़ें
बेटे की सगाई में अचानक पिता को आया हार्ट अटैक, बिलख उठा परिवार

गुस्से में ली मां की जान

सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब तीन से चार बजे के बीच मां-बेटे के बीच एक बार फिर कहासुनी हुई। गुस्से में आकर रामबाबू ने फावड़े से हमला कर अपनी मां की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह शव के पास करीब 6 घंटे तक बैठा रहा। अगले दिन दोपहरमें जब महिला के देवर बुधु सिंह जाटव घर पहुंचे, तो रामबाबू ने खुद उन्हें हत्या की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Bhind / बीवी भागी तो मां को मार दिया फावड़ा, हुई मौत, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो