scriptBhilwara news : सर्व समाज ने लिया 9 अप्रेल को नवकार महामंत्र आराधना में सहभागिता का संकल्प | Bhilwara news: The whole society took a pledge to participate in Navkar Mahamantra worship on 9 April | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : सर्व समाज ने लिया 9 अप्रेल को नवकार महामंत्र आराधना में सहभागिता का संकल्प

– सर्व समाज के प्रतिनिधियों की बैठक, कलश रथ लॉच

भीलवाड़ाApr 07, 2025 / 09:13 am

Suresh Jain

The whole society took a pledge to participate in Navkar Mahamantra worship on 9 April

The whole society took a pledge to participate in Navkar Mahamantra worship on 9 April

Bhilwara news : नवकार महामंत्र अद्भुत आध्यात्मिक शक्ति का अहसास कराने वाले सर्व कल्याणकारी एवं मंगलकारी महामंत्र है। केवल 9 अप्रेल को नवकार महामंत्र दिवस नहीं मनाया जाकर ये संकल्प साकार हो कि पूरी दुनिया इस दिन को नवकार महामंत्र दिवस के रूप में मनाए। ये विचार रविवार जीतो के तत्वावधान में 9 अप्रेल को चित्रकूटधाम में सुबह 8.01 से 9.36 बजे तक होने वाले नवकार महामंत्र जाप को लेकर नगर निगम सभागार में सर्व समाज के प्रतिनिधियों की बैठक में उभरकर आए। अतिथियों ने नवकार कलश रथ का लॉच कर उसे शहर के लिए रवाना किया। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया।
जीतो भीलवाड़ा चैप्टर संस्थापक अध्यक्ष महावीरसिंह चौधरी ने कहा कि 9 अप्रेल को नवकार महामंत्र दिवस मनाने के जीतो का संकल्प सभी के सहयोग से साकार होगा। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। भीलवाड़ा के चित्रकूटधाम से होने वाले आयोजन के साथ दिल्ली के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रमुख चौराहों पर एलइडी स्क्रीन लगाकर होगा। सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि दया धर्म का मूल है ओर आध्यात्मिक शक्ति का प्रभाव अकल्पनीय होता है। विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि नवकार महामंत्र की महिमा अपरम्पार है। चैप्टर अध्यक्ष मीठालाल सिंघवी ने स्वागत किया। कॉर्डिनेटर सुशील डांगी व निर्मल गोखरू ने आयोजन की जानकारी दी। महापौर राकेश पाठक ने कहा कि निगम आयोजन में हर संभव सहयोग करेगा। जीतो भीलवाड़ा चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकचंद छाबड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, शंकरलाल माली, राजेन्द्र चीपड़, सोहनलाल गंगवाल, जसराज चौरड़िया, नेमकुमार संघवी, महेन्द्र छाजेड़ ने विचार रखें। जीतो यूथ विंग के सिद्धार्थ अजमेरा ने बताया कि 8 अप्रेल शाम 7 से रात 10 बजे तक राजेन्द्र मार्ग स्कूल में भजन संध्या होगी। राजेन्द्र पोखरना ने आभार जताया। संचालन निशांत जैन ने किया। बैठक में कैलाश कोठारी, केदार गगरानी, बाबूलाल जाजू, राजेन्द्र गोखरू, जयकुमार पाटनी, लोकेश अजमेरा, मनीष बंब आदि मौजूद थे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : सर्व समाज ने लिया 9 अप्रेल को नवकार महामंत्र आराधना में सहभागिता का संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो