जीतो भीलवाड़ा चैप्टर संस्थापक अध्यक्ष महावीरसिंह चौधरी ने कहा कि 9 अप्रेल को नवकार महामंत्र दिवस मनाने के जीतो का संकल्प सभी के सहयोग से साकार होगा। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। भीलवाड़ा के चित्रकूटधाम से होने वाले आयोजन के साथ दिल्ली के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रमुख चौराहों पर एलइडी स्क्रीन लगाकर होगा। सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि दया धर्म का मूल है ओर आध्यात्मिक शक्ति का प्रभाव अकल्पनीय होता है। विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि नवकार महामंत्र की महिमा अपरम्पार है। चैप्टर अध्यक्ष मीठालाल सिंघवी ने स्वागत किया। कॉर्डिनेटर सुशील डांगी व निर्मल गोखरू ने आयोजन की जानकारी दी। महापौर राकेश पाठक ने कहा कि निगम आयोजन में हर संभव सहयोग करेगा। जीतो भीलवाड़ा चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकचंद छाबड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, शंकरलाल माली, राजेन्द्र चीपड़, सोहनलाल गंगवाल, जसराज चौरड़िया, नेमकुमार संघवी, महेन्द्र छाजेड़ ने विचार रखें। जीतो यूथ विंग के सिद्धार्थ अजमेरा ने बताया कि 8 अप्रेल शाम 7 से रात 10 बजे तक राजेन्द्र मार्ग स्कूल में भजन संध्या होगी। राजेन्द्र पोखरना ने आभार जताया। संचालन निशांत जैन ने किया। बैठक में कैलाश कोठारी, केदार गगरानी, बाबूलाल जाजू, राजेन्द्र गोखरू, जयकुमार पाटनी, लोकेश अजमेरा, मनीष बंब आदि मौजूद थे।