scriptBhilwara news : पांचवीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं आज से प्रारम्भ | Bhilwara news: Fifth board annual examinations start today | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : पांचवीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं आज से प्रारम्भ

– सुबह 8 बजे से शुरू, जिले में 46833 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे

भीलवाड़ाApr 07, 2025 / 09:27 am

Suresh Jain

Fifth board annual exams start today

Fifth board annual exams start today

Bhilwara news : राज्य में पांचवीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 7 अप्रेल से शुरू होंगी। इस बार परीक्षा में राज्यभर में कुल 13 लाख 38 हजार परीक्षार्थी पोर्टल पर पंजीकृत हैं। इनके लिए पूरे राज्य में कुल 18 हजार 598 परीक्षा केंद्र तथा 714 संग्रहण केंद्र बनाएए हैं। परीक्षा का समय सुबह 8 से 10.30 बजे तक रहेगा। पहले दिन सोमवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 अप्रेल तक चलेंगी। परीक्षाओं के बीच 9 अप्रेल से लेकर 14 अप्रेल तक परीक्षाएं नहीं होगी। यानी 7 और 8 अप्रेल को दो दिन परीक्षाओं के बाद छह दिन परीक्षाएं नहीं होंगी। फिर 15 से 17 अप्रेल तक परीक्षाएं होंगी। परीक्षार्थियों को बुकलेट में निर्धारित स्थान पर बॉलपेन से अपने उत्तर लिखने होंगे। अलग से उत्तरपुस्तिका नहीं मिलेगी। यह परीक्षा राज्य के 33 जिलों के अनुसार कराई जा रही है। परीक्षा के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डाइट प्राचार्य होंगे।
भीलवाड़ा की स्थिति

डीईओ रामेश्वर जीनगर ने बताया कि परीक्षा में जिलेभर के 46 हजार 833 परीक्षार्थी 540 परीक्षा केन्द्रों पर शामिल होंगे। 27 संग्रहण केन्द्र बनाए हैं। प्रश्न पत्र 80 अंकों का होगा जो हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में वितरित किए जाएंगे। 20 अंक सत्रांक के होंगे। जीनगर ने बताया कि पांचवीं बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया है। परीक्षा कार्यक्रम में 9 अप्रेल को पहले पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा थी, लेकिन अब उस दिन अंतराल अवकाश रहेगा। वहीं अब पर्यावरण की परीक्षा 16 अप्रेल को होगी। पूर्व में 16 अप्रेल को विशेष तृतीय भाषा की परीक्षा थी, जो अब 17 अप्रेल को होगी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : पांचवीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं आज से प्रारम्भ

ट्रेंडिंग वीडियो