भीलवाड़ा की स्थिति डीईओ रामेश्वर जीनगर ने बताया कि परीक्षा में जिलेभर के 46 हजार 833 परीक्षार्थी 540 परीक्षा केन्द्रों पर शामिल होंगे। 27 संग्रहण केन्द्र बनाए हैं। प्रश्न पत्र 80 अंकों का होगा जो हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में वितरित किए जाएंगे। 20 अंक सत्रांक के होंगे। जीनगर ने बताया कि पांचवीं बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया है। परीक्षा कार्यक्रम में 9 अप्रेल को पहले पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा थी, लेकिन अब उस दिन अंतराल अवकाश रहेगा। वहीं अब पर्यावरण की परीक्षा 16 अप्रेल को होगी। पूर्व में 16 अप्रेल को विशेष तृतीय भाषा की परीक्षा थी, जो अब 17 अप्रेल को होगी।