scriptBhilwara news : समान परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी, अब 30 रुपए लेंगे | Bhilwara news: Increase in the uniform exam fee, now 30 rupees will be charged | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : समान परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी, अब 30 रुपए लेंगे

राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना

भीलवाड़ाMar 23, 2025 / 10:32 am

Suresh Jain

Increase in the same exam fee, now Rs 30 will be charged

Increase in the same exam fee, now Rs 30 will be charged

Bhilwara news : राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के तहत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों से अर्द्ध वार्षिक तथा वार्षिक परीक्षा शुल्क अब 20 रुपए प्रति विद्यार्थी के बजाए 30 रुपए प्रति विद्यार्थी लिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक मुख्यालयों) को उनके अधीनस्थ सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों के विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क 30 रुपए प्रति विद्यार्थी जमा कराने को कहा है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के समय 20 रुपए प्रति विद्यार्थी परीक्षा शुल्क लिया गया था, इसमें अब 10 रुपए का इजाफा किया है। शेष 10 रुपए कक्षा 9 से 12 तक प्रति विद्यार्थी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं के बैंक खाते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : समान परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी, अब 30 रुपए लेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो