प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग की ये पहल है। इसमें राज्य के शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के बच्चों को वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह योजना विशेष रूप से व्यावसायिक शिक्षा में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए है। योजना के कारण व्यावसायिक शिक्षा की चाह पाले बच्चों के विकास में धन की कमी बाधा नहीं बनेगी। इसके लिए ऐसे विद्यार्थियों को हितकारी निधि से वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसे लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से आदेश जारी किए जा चुके हैं। आदेश में स्पष्ट किया कि हितकारी निधि माध्यमिक शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर के अन्तर्गत शिक्षा विभाग में राजकीय सेवा में कार्यरत समस्त वर्ग के शिक्षा अधिकारियों, व्याख्याता स्कूल शिक्षा, अध्यापकों, मंत्रालयिक सहायक कर्मचारियों के बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के तहत व्यावसायिक शिक्षा इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं मैनेजमेन्ट, बीएड, सीए, एसटीसी, नर्सिंग फार्मेसी पाठ्यक्रम में अध्ययनरत को ही वित्तीय सहायता देय होगी। व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को हितकारी निधि से दी जाने वाली सहायता राशि अधिकतम 10 हजार रुपए रहेगी।