scriptसरकारी स्कूलों में अब कक्षाध्यापक मोबाइल से लेंगे हाजिरी | Now class teachers in government schools will take attendance through mobile | Patrika News
धौलपुर

सरकारी स्कूलों में अब कक्षाध्यापक मोबाइल से लेंगे हाजिरी

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की हाजिरी अब ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। नामांकन और ठहराव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

धौलपुरMar 16, 2025 / 07:15 pm

Naresh

सरकारी स्कूलों में अब कक्षाध्यापक मोबाइल से लेंगे हाजिरी Now class teachers in government schools will take attendance through mobile
धौलपुर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की हाजिरी अब ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। नामांकन और ठहराव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद स्कूलों में यह योजना शुरू कर दी गई है। इससे फर्जी उपस्थिति पर अंकुश लगेगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि शाला दर्पण पोर्टल पर सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों की ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए नए मोबाइल एंड्रोइड ऐप को एनआईसी ने तैयार किया है। इस एप से कक्षा अध्यापक स्वयं की स्टॉफ आईडी से अपनी कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति का विवरण दे सकेंगे। इससे विद्यार्थियों की तिथि बार उपस्थिति का आकलन होगा। बाद में यह डाटा स्कूल लॉगिन सहित ब्लॉकए जिला एवं राज्य स्तर के कार्यालयों के लॉगिन पर सहज उपलब्ध होगा।
पहले चरण में इस ऐप को विभाग के प्रदेश के 134 स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल व 339 महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लागू किया जाना है। इसके लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की गई है। जिन विद्यालयों में ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होगी। उन विद्यालयों में पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी।
ऐप में प्रविष्ट किया गया उपस्थिति संबंधी डाटा तत्काल विद्यालय लॉगिन के मॉडयूल में प्रदर्शित होगा। साथ ही द्वितीय कालांश में संस्था प्रधान को उपस्थिति न भरने वालों की सूचना उपलब्ध करवानी होगी। कक्षाध्यापक यह सुनिश्चित करेंगे कि कक्षा के सभी विद्यार्थी ऐप पर उपस्थिति के लिए प्रदर्शित हों। यदि कोई विद्यार्थी प्रदर्शित नहीं हो तो उसका प्रपत्र भरा जाएगा।यह भी करना होगा
 प्रत्येक कक्षाध्यापक की मैपिंग शाला दर्पण पोर्टल पर सुनिश्चित होगी।

– स्वयं तथा सभी स्टॉफ के मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड व इंस्टॉल करवाना होगा।

– प्रतिदिन प्रत्येक विद्यार्थी की उपस्थिति ऐप पर अनिवार्य रूप से दर्ज करनी होगी।
– कक्षाध्यापक की ओर से दर्ज उपस्थिति एवं पोर्टल पर प्रदर्शित उपस्थिति को प्रमाणित करना होगा।

– विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका व ऐप पर प्रविष्ट उपस्थिति की समानता की मॉनिटरिंग करनी होगी।

– कक्षाध्यापक के अनुपस्थित होने पर संस्था प्रधान के लॉगिन से उपलब्ध मॉडयूल में संबंधित कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करनी होगी।
स्कूलों के संस्था प्रधानों के दायित्व भी तय

शिक्षा विभाग जारी निर्देश में कहा गया है कि जिन विद्यालयों में एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होगी। उन विद्यालयों में पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। एप में प्रविष्ट किया गया उपस्थिति संबंधी डाटा तत्काल विद्यालय लॉगिन के उक्त मॉडयूल में प्रदर्शित होगा। इस व्यवस्था में स्कूलों के संस्था प्रधानों के दायित्व भी तय किए गए है।
उपस्थिति के लिए होना होगा प्रदर्शितकक्षा के सभी विद्यार्थी एप पर उपस्थिति के लिए प्रदर्शित होना होगा। यदि कोई विद्यार्थी एप पर उपस्थिति के लिए प्रदर्शित न हो तो उसका प्रपत्र 9 पूर्ण करना होगा। कक्षा के सभी विद्यार्थियों के एप पर प्रदर्शित होने पर प्रथम कालांश में उनकी उपस्थिति दर्ज करना होगा।
पहले चरण में इस एप को स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल तथा महात्मा गांधी राजकीय ;अंग्रेजी माध्यमद्ध उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लागू किया जाना है।शिक्षक मोबाइल एक के जरिए अब बच्चों की हाजिरी दर्ज करेंगे।
अभी यह सेवा स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी स्कूलों में ही पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रारंभ की गई है।

– राजेश कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेन्ट्री

Hindi News / Dholpur / सरकारी स्कूलों में अब कक्षाध्यापक मोबाइल से लेंगे हाजिरी

ट्रेंडिंग वीडियो