scriptCG Crime: पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी गिरफ्तार | Wife attacked with sharp weapon, accused arrested | Patrika News
भिलाई

CG Crime: पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: सनकी पति ने घर में रखे लोहे के गैंती से की हत्या करने की नियत से लगातार तीन बार वार किया। डिस्चार्ज होने के बाद थाना में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंची।

भिलाईApr 22, 2025 / 12:21 pm

Love Sonkar

CG Crime: पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी गिरफ्तार
CG Crime: गुलाब बाई कुर्रे ने उतई थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि 12 अप्रैल को शाम 7.30 बजे पति जागेंद्र कुर्रे खाना नहीं बनाने की बात को लेकर झगड़ा विवाद कर आवेश में आकर घर में रखे लोहे के गैंती से की हत्या करने की नियत से लगातार तीन बार वार किया। वह ईलाज के लिए श्री शंकराचार्य अस्पताल, जुनवानी भिलाई में भर्ती थी जो डिस्चार्ज होने के बाद थाना में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंची।
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी के चरित्र पर शक में अंधा हुआ युवक, दूधवाले पर चापड़ से किया हमला, फिर… मची खलबली

पुलिस ने उसके पति के खिलाफ धारा 109 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। आरोपी की तलाश में टीम रवाना की गई। आरोपी जागेन्द्र कुर्रे उर्फ जग्गु 36 साल निवासी ग्राम सेलूद, आजाद चौक हाल पता – उमर पोटी थाना उतई को रविवार को रात में गिरतार किया। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो