इस संबंध में अनुमति के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। व्यापम के
परीक्षा संचालन निर्देशिका के प्रावधान अनुसार दृष्टिबाधित, दोनों हाथ से दिव्यांग (बीए) एवं सेलिब्रल पाल्सी की श्रेणी के परीक्षार्थियों या अन्य श्रेणी के संदर्भित दिव्यांगजन जिन्हें शारीरिक एवं मानसिक अक्षमता के कारण लिखने में शारीरिक बाधा कठिनाई हो, उन्हें मांग करने पर सहलेखक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
चुनना होगा विकल्प परीक्षार्थी को परीक्षा का
ऑनलाइन आवेदन करते समय, वह स्वयं सहलेखक लाएगा। परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से सहलेखक की सुविधा चाहता है, में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा। परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन में इस प्रकार सहलेखक का विकल्प चुनने पर ही सहलेखक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस प्रकार के परीक्षार्थियों को प्रति घंटा के लिए 20 मिनट का प्रतिपूरक समय प्रदान किया जाएगा। सहलेखक की अधिकतम शैक्षणिक योग्यता, संबंधित पद के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता से एक श्रेणी निन होना चाहिए। उदाहरण के लिए यदि किसी पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है तो सहलेखक की अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। केन्द्राध्यक्ष द्वारा सहलेखक उपलब्ध कराए जाने की स्थिति में प्रति शिट के लिए 200 रुपए मानदेय दिया जाएगा।
इस तरह किया जा सकेगा आवेदन परीक्षार्थी उपरोक्त प्रमाण पत्र के साथ जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा प्रपत्र 2 (ए) या प्रपत्र 2 (बी) में वचन पत्र और प्रपत्र-3 में सहलेखक द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाला स्व-घोषणा पत्र के साथ, परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष को प्रपत्र 4 में आवेदन कर सकते है। केन्द्राध्यक्ष द्वारा सभी प्रपत्रों के परीक्षण उपरान्त, परीक्षार्थियों को सहलेखक की सुविधा की अनुमति पत्र जारी किया जाएगा।
इस तरह करना होगा आवेदन इसके लिए इन्हें प्रपत्र 1 (ए) या प्रपत्र 1 (बी) में सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र, आबंटित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। परीक्षार्थी द्वारा निर्धारित प्रपत्र-1 (ए) या प्रपत्र 1 (बी) में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही सहलेखक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नियमानुसार स्वयं सहलेखक की व्यवस्था भी कर सकते हैं। या परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से सहलेखक उपलब्ध कराने के लिए निवेदन कर सकते हैं।