scriptCG Crime: बड़ी मां के घर से गहने चोरी कर पिता की दुकान में बेचा, 7 लाख से अधिक कीमत के आभूषण बरामद | Jewellery stolen from elder mother's house and sold in father's shop | Patrika News
भिलाई

CG Crime: बड़ी मां के घर से गहने चोरी कर पिता की दुकान में बेचा, 7 लाख से अधिक कीमत के आभूषण बरामद

CG Crime:चोरों ने आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमत 7 लाख 85 हजार चोरी कर ली। उसने अपने देवर संतोष दुलानी के बेटे पर संदेह किया। उसके संदेह के आधार पर भतीजे से पूछताछ की।

भिलाईApr 17, 2025 / 11:28 am

Love Sonkar

CG Crime: बड़ी मां के घर से गहने चोरी कर पिता की दुकान में बेचा, 7 लाख से अधिक कीमत के आभूषण बरामद
CG Crime: नाबालिग बालक ने साथियों के साथ मिलकर अपनी बड़ी मां के घर में चोरी की। बड़ी मां के घर से 7 लाख 85 हजार के जेवर चुरा लिया। चोरी की ज्वेलरी को अपने पिता की दुकान में बेच दिया। पुलिस ने नाबालिग और उसके पिता को धरदबोचा। आरोपी के कब्जे से 7 लाख 85 हजार कीमत के आभूषण बरामद किया।
यह भी पढ़ें: CG Crime: छट्ठी कार्यक्रम में गया था परिवार, इधर डेढ़ लाख के गहने चोरी

भिलाई तीन टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि इस मामेल में नूतन चौक शिक्षक नगर निवासी राधिका हरदेल पति विजय कुमार हरदेल (41 वर्ष) ने शिकायत की। 29 मार्च और 14 अप्रेल के बीच उसके घर में चोरी हो गई। चोरों ने आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमत 7 लाख 85 हजार चोरी कर ली। उसने अपने देवर संतोष दुलानी के बेटे पर संदेह किया। उसके संदेह के आधार पर भतीजे से पूछताछ की। उसने चोरी करना स्वीकार किया। देवर का बेटा चोरी करना स्वीकर कर लिया। आभूषण को अपने पिता संतोष दुलानी की दुकान में बेचना बताया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी के आभूषण को जब्त किया गया।
उसके पिता ने 15 ग्राम को गिरवी रखा था। इसकी 1 लाख 40 हजार रुपए लिया था। इस गिरवी रकम से 1 लाख 30 हजार रुपए अपने बेटा को दे दिया। उसने अपने दोस्तों में बांट लिया था। आरोपी संतोष दुलानी से चांदी के 740.33 ग्राम व सोने के 326.986 ग्राम जेवर बरामद किया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 334(2), 305(ए) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: बड़ी मां के घर से गहने चोरी कर पिता की दुकान में बेचा, 7 लाख से अधिक कीमत के आभूषण बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो