scriptCG Placement Camp: बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट कैप का आयोजन,103 पदों पर होगी भर्ती | Placement camp organized for unemployed | Patrika News
भिलाई

CG Placement Camp: बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट कैप का आयोजन,103 पदों पर होगी भर्ती

CG Placement Camp:प्लेसमेंट केप में महिमा मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पीटल उतई एवं रिलाईस निपोन लाईफ इंश्युरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा अधिसूचित 103 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

भिलाईApr 18, 2025 / 11:45 am

Love Sonkar

CG Placement Camp: बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट कैप का आयोजन,103 पदों पर होगी भर्ती
CG Placement Camp: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक में 25 अप्रैल को प्लेसमेंट केप का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट केप में महिमा मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पीटल उतई एवं रिलाईस निपोन लाईफ इंश्युरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा अधिसूचित 103 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Job Placement: रोजगार का सुनहरा अवसर, 850 पदों पर भर्ती के लिए 15 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, देखें Details

महिमा मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पीटल उतई में डॉक्टर, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, आईसीयू ईचार्ज, एक्स-रे टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन, ओटी. टेक्निशिन, एबुलेंस ड्राईवर, सिक्युरिटी गार्ड व मेडिकल स्टोर के लिए 88 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। रिलाईस निपोन लाईफ इंश्युरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा लाईफ प्लानिंग ऑफिसर (महिला) के 15 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।

Hindi News / Bhilai / CG Placement Camp: बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट कैप का आयोजन,103 पदों पर होगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो