यह भी पढ़ें:
World Liver Day: शराब ही नहीं, लिवर को खराब कर रही हैं ये आदतें, तुरंत कर लें सुधार नहीं तो… जानें डॉक्टर की सलाह इस मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को भिलाई वार्ड 16 के लोगों के साथ रैली निकाली। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान इसमें मेहरबान सिंह, हरचरण सिंह, अविनाश, जसप्रीत मौजूद थे।
कलेक्टर से की यह मांग आप नेताओं ने कलेक्टर से मांग किया कि सुपेला लक्ष्मी मार्केट मुख्य मार्ग पर संचालित देशी शराब दुकान के स्थानांतरण किया जाए। यह भिलाई नगर निगम के सबसे घनी आबादी व मुय मार्गों में से एक सुपेला घड़ी चौक से वैशाली नगर व आईआईटी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। शराब दुकान के आसपास सघन बस्तियां है। हर दिन बड़ी संख्या में लोग खरीददारी व पूजा पाठ के लिए गुजरते हैं।