scriptIndian Railway: 160 से अधिक की गति में दौड़ेगी दुर्ग-अबिकापुर एक्सप्रेस, सामान्य की जगह लगा एलएचबी कोच | Durg-Abikapur Express will run at a speed of more than 160 kmph | Patrika News
भिलाई

Indian Railway: 160 से अधिक की गति में दौड़ेगी दुर्ग-अबिकापुर एक्सप्रेस, सामान्य की जगह लगा एलएचबी कोच

Indian Railway: अबिकापुर-शहडोल-अबिकापुर एक्सप्रेस में 11 मार्च से एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसमें यात्रियों की ज्यादा सुवधिा के साथ ज्यादा सीट भी उपलब्ध होगा।

भिलाईMar 13, 2025 / 12:27 pm

Love Sonkar

Indian Railway: 160 से अधिक की गति में दौड़ेगी दुर्ग-अबिकापुर एक्सप्रेस, सामान्य की जगह लगा एलएचबी कोच
Indian Railway: रेलवे की ओर से सामान्य कोच को बदलकर लगातार एलएचबी कोच लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने दुर्ग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी दुर्ग-अबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में दुर्ग से 10 मार्च से और अबिकापुर से 11 मार्च से पारंपरिक कोचों के बदले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
यह भी पढ़ें: Delivery on train: दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

इसी तरह अबिकापुर-शहडोल-अबिकापुर एक्सप्रेस में 11 मार्च से एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसमें यात्रियों की ज्यादा सुवधिा के साथ ज्यादा सीट भी उपलब्ध होगा।
पुरानी ट्रेनों में लगे सामान्य कोच को हटाकर धीरे-धीरे सभी ट्रनों में एलएचबी कोच लगाया जा रहा है। सामान्य कोच में 72 सीट होती है, वहीं इसके मुकाबले एलएचबी कोच में 80 सीट उपलब्ध होती है। इसी के साथ पुराने कोच क्षमता कम होती है। जिससे ट्रेन की स्पीड 110-130 किमी ही होती है।
वहीं इसकी तुलना में एलएचबी कोच से 160 से भी अधिक की स्पीड में ट्रेन दौड़ सकेगी। इसका फायदा आने वाले समय में ट्रेनों की गति बढ़ाने में सहायक होगा। साथ ही एलएचबी कोच में हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया जाता है। वही दाएं बाएं मूवमेंट के लिए भी सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। जिससे सफर आरामदायक हो जाता है ।

Hindi News / Bhilai / Indian Railway: 160 से अधिक की गति में दौड़ेगी दुर्ग-अबिकापुर एक्सप्रेस, सामान्य की जगह लगा एलएचबी कोच

ट्रेंडिंग वीडियो