scriptCG News: रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रनों में नहीं मिल रही सीटें, देखें लिस्ट… | CG News: Seats not available in trains from Chhattisgarh to UP-Bihar, Delhi route | Patrika News
भिलाई

CG News: रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रनों में नहीं मिल रही सीटें, देखें लिस्ट…

CG News: प्रयागराज (यूपी) से वापस आने के लिए बस एक ही गाड़ी संख्या 12535 गरीबरथ है। जो सिर्फ 20, 24, 27 व 31 मार्च को चलेगी।

भिलाईMar 20, 2025 / 05:19 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रनों में नहीं मिल रही सीटें, देखें लिस्ट...
CG News: होली त्यौहार को बीते 6 दिन हो रहे हैं, पर जो लोग छत्तीसगढ़ से दूसरे प्रदेश में अपने घर त्यौहार मनाने गए हैं उनको लौटने के लिए खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने यूपी-बिहार के लिए होली स्पेशन ट्रेन तो चलाया पर कुछ दिनों के लिए ही।

CG News: काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा

इससे वापस आने वाले हजारों यात्रियों को अब ट्रेन नहीं मिल रही है। जो ट्रेन है उसमें सीट उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि यूपी-बिहार और दिल्ली समेत अलग-अलग रुटों की ट्रेने पैक चल रही है। ऊपर से कई ट्रेने कैंसल भी है। प्रयागराज (यूपी) से वापस आने के लिए बस एक ही गाड़ी संख्या 12535 गरीबरथ है। जो सिर्फ 20, 24, 27 व 31 मार्च को चलेगी।
यह भी पढ़ें

CG Train Cancelled: कोरबा-रायपुर मेमू व रायपुर-बिलासपुर पैंसेजर रद्द, यात्री होंगे परेशान..

इसमें भी सीट खाली नहीं है। बिहार से आने वाली गाड़ी संख्या 13288 साउथ-बिहार एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 15159 सारनाथ एक्सप्रेस में एक हफ्ते तक फुल है। इसमें वेटिंग 50 से लेकर 60 तक है।

दिल्ली रूट की गाड़ियों में 50 से 170 तक वेटिंग

CG News: दिल्ली रूट रूट में चलने वाली सारी ट्रेनों में इस हफ्ते 50 से लेक 170 तक की वेटिंग है। इसमें गाड़ी संख्या 12824 छत्तीसगढ़ क्रांति में 170, गाड़ी 12808 समत एक्सप्रेस, गाड़ी 12410 गोंडवाना समेत अन्य गाड़ियों में 50 से ज्यादा वेटिंग है।

Hindi News / Bhilai / CG News: रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रनों में नहीं मिल रही सीटें, देखें लिस्ट…

ट्रेंडिंग वीडियो