scriptCG Transfer: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 188 जजों का तबादला | Major administrative reshuffle in Chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

CG Transfer: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 188 जजों का तबादला

CG Transfer: हाईकोर्ट से जारी आदेश के अनुसार 4 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, 4 सीजेएम रैंक के जज, 60 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले हुए हैं। 33 सीनियर सिविल जज और 87 सिविल जज जूनियर डिवीजन का भी तबादला किया गया है।

बिलासपुरMar 21, 2025 / 09:50 am

Love Sonkar

CG Transfer: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 188 जजों का तबादला
CG Transfer: हाईकोर्ट ने प्रदेश के 188 जजों का तबादला किया है। इनमें 4 जिलों के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीशों को बदला गया है। साथ ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से लेकर सिविल जज जूनियर डिवीजन तक के ट्रांसफर हुए हैं।
यह भी पढ़ें: CG Transfer List: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, डिप्टी कलेक्टर सहित 4 अफसरों का तबादला, देखें नाम

हाईकोर्ट से जारी आदेश के अनुसार 4 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, 4 सीजेएम रैंक के जज, 60 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले हुए हैं। 33 सीनियर सिविल जज और 87 सिविल जज जूनियर डिवीजन का भी तबादला किया गया है। जगदलपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार ठाकुर को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार विजिलेंस बनाया गया है।
रायपुर की एडीजे निधि शर्मा तिवारी को हाईकोर्ट में एडिशनल रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल (डीई एंड ई) बनाया गया है। विवेक कुमार वर्मा को रजिस्ट्रार कंप्यूटराइजेशन बनाया गया है। सुमीत कपूर को एडिशनल रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल बनाया गया है। ओम प्रकाश जायसवाल हाईकोर्ट लीगल सर्विस सचिव बनाए गए हैं।
बिलासपुर जिला न्यायालय में नई पोस्टिंग

इसके अलावा बड़ी संख्या में अतिरिक्त सेशन जजों के भी तबादले किए गए हैं। बिलासपुर के एडीजे सुनील कुमार जायसवाल का तबादला कोंडागांव किया गया है। एडीजे अशोक कुमार लाल को बलौदा बाजार भेजा गया है। इसके अलावा एडीजे अविनाश कुमार त्रिपाठी का तबादला राजनांदगांव किया गया है। जबकि बिलासपुर में शैलेष कुमार करताप, आदित्य जोशी और अगम कुमार कश्यप की पोस्टिंग की गई है।

Hindi News / Bilaspur / CG Transfer: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 188 जजों का तबादला

ट्रेंडिंग वीडियो