scriptCrime News: चोरों के हौंसले बुलंद! बच्ची के गर्दन पर चाकू रख मां से आभूषण लूटे, देखकर लोगों के उड़े होश | Crime News: Jewellery robbed from mother by keeping a knife on girl's neck | Patrika News
भिलाई

Crime News: चोरों के हौंसले बुलंद! बच्ची के गर्दन पर चाकू रख मां से आभूषण लूटे, देखकर लोगों के उड़े होश

Bhilai Crime News: भिलाई जिले के मरोदा में एक युवक ने पार्क से एक महिला का पीछा किया और मौका मिलते ही उसके बच्चे के गले में चाकू लगाकर महिला से गहने उतरवा कर फरार हो गया…

भिलाईMar 20, 2025 / 09:06 am

Khyati Parihar

Crime News: चोरों के हौंसले बुलंद! बच्ची के गर्दन पर चाकू रख मां से आभूषण लूटे, देखकर लोगों के उड़े होश

Rural Crime

Crime News: भिलाई जिले के मरोदा में एक युवक ने पार्क से एक महिला का पीछा किया और मौका मिलते ही उसके बच्चे के गले में चाकू लगाकर महिला से गहने उतरवा कर फरार हो गया। नेवई पुलिस ने धारा 309 (4) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
सरे राह धारदार हथियार के सहारे लूट की इस घटना से क्षेत्र में दहशत है। महिला भिलाई स्टील प्लांट के इंजीनियर की पत्नी है। आरोपी युवक की तस्वीर एआई से तैयार की गई है, जिसके आधार पर पुलिस तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें

Crime News: बड़ी लूट करना चाहते थे नकाबपोश! कट्टे की नोक पर व्यवसायी के घर घुसने की कोशिश, देखें VIDEO

बच्चे के गले में टिकाया चाकू और मां से उतरवा लिया गहने

मरोदा निवासी सुमन साहू ने नेवई थाना में बुधवार को शिकायत दर्ज कराया। उसने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे दोनों बच्चों को लेकर आत्मानंद पार्क गई थी। रात 9.30 बजे वह पार्क से अपने ई-स्कूटर से निकली। वहीं पास के एक दुकान से कुछ खरीदकर पेंमेंट किया। वहां से स्कूटर से बच्चों को लेकर निकल गई, तो वह लड़का पीछे-पीछे अपने स्कूटर से आया। इसके बाद डीपीएस के पास अपने घर के सामने जैसे ही वह पहुंची, युवक ने अपनी स्कूटर उसके सामने टिका दिया।
चाकू महिला के छोटे बच्चे के गले में टिका कर, अंगूठी, गले की चेन और कान का रिंग मांगा। डरकर अपनी अंगूठी और सोने की चेन दे दिया। मास्क पहना था, रेड कलर का स्कार्फ पहना था। वह डार्क क्रीम कलर का हॉफ-टी शर्ट पहना था। उसके हाथ का कलर डार्क ब्लैक था, उसके हाथ की नसें दिख रही थी।

Hindi News / Bhilai / Crime News: चोरों के हौंसले बुलंद! बच्ची के गर्दन पर चाकू रख मां से आभूषण लूटे, देखकर लोगों के उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो