CG Vyapam Exam 2025: व्यापमं ने एक भी एग्जाम सेंटर नहीं
सुबह की पाली में बीएड और शाम की पाली में डीएड परीक्षा होगी। व्यापमं के शेड्यूल में बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। इसमें बीएससी नर्सिंग परीक्षा 29 मई, एमएससी नर्सिंग 5 जून और पोस्ट बेसिक नर्सिंग परीक्षा भी 5 जून को कराई जाएगी।
व्यापमं ने कहा है कि यह तिथियां संभावित है, इसलिए परीक्षा के दिन और समय में बदलाव हो सकते हैं। पीएटी एंट्रेस के जरिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और पाटन स्थित हार्टिकल्चर विश्वविद्यालय व संबद्ध कॉलेजों में दाखिले मिलेंगे।
दुर्ग जिले में नहीं बनेगा नर्सिंग का सेंटर- नर्सिंग की तीनों परीक्षा दिलाने के लिए व्यापमं ने एक भी एग्जाम सेंटर नहीं बनाया है। नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को रायपुर और
बिलासपुर जाना होगा। व्यापमं का कहना है कि, छात्रों की सीमित संख्या को देखते हुए दुर्ग और अन्य जिलों में एग्जाम सेंटर्स नहीं बनाए जाएंगे, बल्कि रायपुर और बिलासपुर में परीक्षा देनी होगी। दुर्ग में नर्सिंग का सेंटर नहीं बनने से करीब 1800 अभ्यर्थियों को लंबा सफर करना होगा।
पीवीपीटी से इन कॉलेजों में होंगे दाखिले
वेटरनरी पॉलीटेक्निक सूरजपूर – 100 सीट
वेटरनरी पॉलीटेक्निक महासमुंद – 100 सीट
वेटरनरी पॉलीटेक्निक जगदलपुर – 100 सीट
वेटरनरी पॉलीटेक्निक राजनांदगांव – 60 सीट
शासकीय फिशरी पॉलीटेक्निक धमधा – 30सीट
कोर्स – डिप्लोमा इन फिशरीज साइंस
परीक्षार्थी पहले बनाएंगे प्रोफाइल
व्यापमं के पोर्टल पर अब अभ्यर्थी को अपना प्रोफाइल बनाना होगा। व्यापमं की किसी भी परीक्षा के आवेदन तभी कर सकेंगे, जब आपका प्रोफइल रेडी होगा। आमतौर पर एक अभ्यर्थी व्यापमं की कई परीक्षाओं के लिए आवेदन करता है। ऐसे में अलग-अलग भर्ती परीक्षा के लिए उन्हें हर बार आवेदन में व्यक्तिगत जानकारियां भरनी पड़ती है। अब अभ्यर्थियों को इससे छुटकारा मिल गया है। व्यापमं ने ऐसा सिस्टम डेवलप किया है, जिससे किसी भी परीक्षा का आवेदन आपको व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी। बल्कि आपके द्वारा बनाए गए प्रोफाइल में दी गई जानकारी को
व्यापमं का पोर्टल अपने आप फार्म में फीड कर लेगा। जिन अभ्यर्थियों ने पहले से प्रोफाइल बनाई है, उनको व्यापमं के पोर्टल पर जाकर अपनी प्रोफाइल को अपडेट करने कहा गया है। व्यापमं के नए पोर्टल पर शिफ्ट होने के बाद यह व्यवस्था की गई है। राज्य तकनीकी शिक्षा संचालनालय अगस्त में काउंसलिंग शुरू कर सकता है।