इसके लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन एवं अनुभव प्रमाण पत्र का प्रारूप संयुक्त संचालक कार्यालय में इस अवधि में प्राप्त किए जा सकतें हैं। इच्छुक आवेदक संयुक्त संचालक स्वास्थ्य कार्यालय नूतन चौक सरकण्डा में निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
इस वेबसाइट पर देखें जानकारी
संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. एस.के. तिवारी ने बताया कि आवेदक को मनोरोग सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर उपाधि एवं मनोरोग सामाजिक कार्य में एम.फिल. उपाधि धारक होने चाहिए। आवेदन केवल शैक्षणिक अर्हता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी का स्वीकार किया जाएगा। विस्तृत विवरण जिला प्रशासन
बिलासपुर की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बिलासपुर डॉट जीओवी डॉट इन में देखी जा सकती है।
Job Alert: साईकियाट्रिक सोशल वर्कर के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
साईकियाट्रिक सोशल वर्कर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेंटल हेल्थ या साइकियाट्रिक सोशल वर्क में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि की डिग्री प्राप्त हो।
साईकियाट्रिक सोशल वर्कर के लिए कितनी है आयु सीमा?
साईकियाट्रिक सोशल वर्कर बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, कुछ संस्थानों में अधिकतम आयु सीमा 40/45 वर्ष निर्धारित होती है। ऐसे उम्मीदवार जो कि आरक्षित श्रेणियों, जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, आदि से संबंधित हैं, उनको अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है।