scriptFraud Case: महिला ने की 5 लाख से अधिक की ठगी, इस तरह 19 लोगों को बनाया शिकार, जानकर हिल जाएगा दिमाग | Fraud Case: Woman cheated 19 people of Rs 5.97 lakh in name of getting bank loan | Patrika News
बिलासपुर

Fraud Case: महिला ने की 5 लाख से अधिक की ठगी, इस तरह 19 लोगों को बनाया शिकार, जानकर हिल जाएगा दिमाग

Fraud Case: बिलासपुर जिले में बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर 19 लोगों से ₹5 लाख 97 हजार 450 की ठगी करने वाली एक महिला आरोपी को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बिलासपुरApr 05, 2025 / 09:13 am

Khyati Parihar

Fraud Case: महिला ने की 5 लाख से अधिक की ठगी, इस तरह 19 लोगों को बनाया शिकार, जानकर हिल जाएगा दिमाग
Fraud Case: बिलासपुर जिले में बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर 19 लोगों से ₹5 लाख 97 हजार 450 की ठगी करने वाली एक महिला आरोपी को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
देवरीखुर्द तोरवा निवासी मीरा मानिकपुरी (28 वर्ष) ने शुक्रवार को तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि देवरीखुर्द निवासी प्रियंका राय ने बैंक से लोन दिलाने के नाम पर उससे ही नहीं, बल्कि 18 अन्य लोगों से 5,97,450 रुपए की राशि वसूली है। काफी समय बीतने के बाद भी न तो लोन मिला और न ही पैसे लौटाए गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध दर्ज कर पुलिस तत्काल आरोपी की तलाश में जुट गई। इस बीच पता चला कि आरोपी अपने घर देवरीखुर्द में ही है। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रियंका राय (उम्र 30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में प्रियंका ने ठगी की बात स्वीकार की, जिस पर पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

Thagi News: CBI अधिकारी बनकर दिखाते थे डर, क्यूआर कोड से की लाखों की ठगी, पुलिस ने 4 आरोपी को दबोचा

अन्य आरोपियों-पीड़ितों की तलाश में जुटी पुलिस

प्रियंका को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इस मामले की और आगे की जांच शुरू कर दी है। पड़ताल किया जा रहा है कि कहीं आरोपी महिला के साथ उसके और सहयोगी तो नहीं, साथ ही अन्य पीड़ितों का पता लगाया जा रहा है।
ठगी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी प्रियंका राय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आम नागरिकों से अपील है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति या एजेंसी द्वारा बैंक लोन या अन्य योजनाओं के नाम पर मांगी गई राशि देने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें, ताकि इस तरह की ठगी से बचा जा सके। – अक्षय प्रमोद साबद्रा, सीएसपी

Hindi News / Bilaspur / Fraud Case: महिला ने की 5 लाख से अधिक की ठगी, इस तरह 19 लोगों को बनाया शिकार, जानकर हिल जाएगा दिमाग

ट्रेंडिंग वीडियो