scriptRTE Admission 2025: 8 अप्रैल तक कर सकेंगें RTE के लिए आवेदन, जल्द करें अप्लाई | RTE Admission 2025: apply RTE 8th April, | Patrika News
महासमुंद

RTE Admission 2025: 8 अप्रैल तक कर सकेंगें RTE के लिए आवेदन, जल्द करें अप्लाई

RTE Admission 2025: महासमुंद जिले में शिक्षा के अधिकार(RTE) के तहत पालक अपने बच्चों का आवेदन 8 अप्रैल तक कर सकते हैं। जिले में 1762 सीट के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।

महासमुंदApr 06, 2025 / 03:51 pm

Shradha Jaiswal

RTE Admission 2025: 8 अप्रैल तक कर सकेंगें RTE के लिए आवेदन, जल्द करें अप्लाई

RTE Portal Error

RTE Admission 2025: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शिक्षा के अधिकार(RTE) के तहत पालक अपने बच्चों का आवेदन 8 अप्रैल तक कर सकते हैं। जिले में 1762 सीट के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। च्वाइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकेगा। प्रथम चरण की लॉटरी और सीट आबंटन एक मई से 2 मई के बीच होगा।
यह भी पढ़ें

RTE Admission 2025: निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन आज, इस वेबसाइट में देखें Details..

RTE Admission 2025: स्कूल में प्रवेश लेने की प्रक्रिया 30 मई तक

स्कूल में प्रवेश लेने की प्रक्रिया पांच मई से 30 मई तक चलेगी। आरटीई के तहत द्वितीय चरण की प्रक्रिया 2 जून से 16 जून तक चलेगी। जिसमें नए स्कूलों का पंजीयन हो सकेगा। द्वितीय चरण में छात्रों का पंजीयन 20 जून से 30 जून तक चलेगा। नोडल अधिकारियाें के द्वारा दस्तावेजों की जांच एक जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगी। लॉटरी व सीट आबंटन 14 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक होगा। द्वितीय चरण की स्कूल में दाखिल लेने की प्रक्रिया 18 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी।

जानें पूरी detail

आरटीई के तहत ऑनलाइन दावा एक अगस्त से 30 अगस्त तक किया जा सकेगा। पिछले वर्ष आरटीई के तहत कुल 1702 सीट थी और 1604 बच्चों ने एडमिशन लिया था। आरटीई के तहत इस वर्ष दो चरण में प्रक्रिया चलेगी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्र्ष प्रक्रिया जुलाई माह में ही पूर्ण हो जाएगी। पिछले वर्ष प्रवेश की प्रक्रिया अगस्त माह तक चली थी।
वहीं एडमिशन भी निजी स्कूलों में पहले हो जाएगा। इससे प्रवेश लेने वाले छात्रों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पढ़ेगा। पूर्व में एडमिशन प्रक्रिया में देरी होने से नए एडमिशन लेने वाले छात्र पढ़ाई में पिछड़ जाते थे। शिक्षा विभाग के आरटीई प्रभारी देवेश चंद्राकर ने बताया कि नि:शुल्क शिक्षा के लिए आठ अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है।

Hindi News / Mahasamund / RTE Admission 2025: 8 अप्रैल तक कर सकेंगें RTE के लिए आवेदन, जल्द करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो