CG Traffic Signal: जल्दबाजी में सिग्नल जंप, कार्रवाई भी नहीं
कई लोग इससे बेखबर हैं कि हर चौक-चौराहे या अन्य स्थानों पर
कैमरे नहीं लगे हैं। आने वाले दिनोें इन्हीं कैमरों की मदद से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के घर सीधे चालान पहुंच जाएंगे। इसकी तैयारी चल रही है। सेटअप व फंड नहीं होने से ई-चालान की प्रक्रिया अब तक प्रारंभ नहीं हो पाई है।
यातायात शाखा के मुताबिक नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को फिलहाल डाक के माध्यम से चालान भेजा जा रहा है। कुछ मामलों में कार्रवाई की गई है। ई-चालान काटने के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति का इंतजार है। ई-चालान की व्यवस्था वर्तमान में
रायपुर और बिलासपुर जैसे शहरों में है। पिथौरा व बागबाहरा नगर में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी चल रही है।