scriptसावधान… अपराध कर बच नहीं पाएंगे, शहर के 54 जगहों पर तीसरी आंख से निगरानी | Be careful… not able escape committing crime, 54 places city surveillance | Patrika News
महासमुंद

सावधान… अपराध कर बच नहीं पाएंगे, शहर के 54 जगहों पर तीसरी आंख से निगरानी

CG Traffic Signal: महासमुंद जिले में अपराध पर नियंत्रण और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखने 54 जगहों पर हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

महासमुंदApr 16, 2025 / 12:55 pm

Shradha Jaiswal

सावधान… अपराध कर बच नहीं पाएंगे, शहर के 54 जगहों पर तीसरी आंख से निगरानी
CG Traffic Signal: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में अपराध पर नियंत्रण और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखने 54 जगहों पर हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसकी मॉनिटरिंग, यातायात शाखा से की जा रही है। कैमरों की फोटो व वीडियो की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि अपराधी का चेहरा एकदम साफ नजर आएगा। आसानी से पुलिस उसे पकड़ लेगी।
यह भी पढ़ें

CG Traffic Signal: वर्षों बाद भी नहीं लगा सके सिग्नल, केवल विज्ञापन के काम आ रहे खंभे..

CG Traffic Signal: जल्दबाजी में सिग्नल जंप, कार्रवाई भी नहीं

कई लोग इससे बेखबर हैं कि हर चौक-चौराहे या अन्य स्थानों पर कैमरे नहीं लगे हैं। आने वाले दिनोें इन्हीं कैमरों की मदद से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के घर सीधे चालान पहुंच जाएंगे। इसकी तैयारी चल रही है। सेटअप व फंड नहीं होने से ई-चालान की प्रक्रिया अब तक प्रारंभ नहीं हो पाई है।
यातायात शाखा के मुताबिक नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को फिलहाल डाक के माध्यम से चालान भेजा जा रहा है। कुछ मामलों में कार्रवाई की गई है। ई-चालान काटने के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति का इंतजार है। ई-चालान की व्यवस्था वर्तमान में रायपुर और बिलासपुर जैसे शहरों में है। पिथौरा व बागबाहरा नगर में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी चल रही है।

Hindi News / Mahasamund / सावधान… अपराध कर बच नहीं पाएंगे, शहर के 54 जगहों पर तीसरी आंख से निगरानी

ट्रेंडिंग वीडियो