scriptCG Fraud: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का झांसा, 3 लाख की कर दी ठगी | Cheated of Rs 3 lakh on the pretext of job in health | Patrika News
भिलाई

CG Fraud: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का झांसा, 3 लाख की कर दी ठगी

CG Fraud: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवा सकते हैं। रूप कुमार आरोपियों के झांसे में आ गया। उसने 3 लाख रुपए उसे नौकरी लगवाने के एवज में दिया, लेकिन आरोपी उसके बेटी की नौकरी नहीं लगा पाए।

भिलाईApr 09, 2025 / 12:59 pm

Love Sonkar

CG Thug News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख की ठगी, करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला...
CG Fraud: नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपए ठगी के मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी नवीन सिंह शेखावत उर्फ मोनू और विकास सिंह शेखावत उर्फ सोनू के खिलाफ धारा 420, 120 (बी) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें: CG News: कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी का दिया झांसा, 3 लाख रुपये की कर दी ठगी

उतई थाना प्रभारी ने बताया कि मिलपारा वार्ड-5 निवासी रूप कुमार यादव ने शिकायत की। आरोपी बोरसी निवासी नवीन सिंह और विकास सिंह से पहचान थी। वर्ष 2020 में दोनों ने मिलकर उसे झांसा दिया कि उसकी बेटी की स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवा सकते हैं। रूप कुमार आरोपियों के झांसे में आ गया। उसने 3 लाख रुपए उसे नौकरी लगवाने के एवज में दिया, लेकिन आरोपी उसके बेटी की नौकरी नहीं लगा पाए। उसे घुमाते रहे। जब वह पैसे की मांग किया तो धमकाने लगे।
और पैसे नहीं लौटाए। वर्ष 2024 में उसने थाने में अपराध दर्ज कराया। जैसे ही अपराध दर्ज होने की जानकारी हुई, दोनों आरोपी घर से भाग गए। एक साल से दोनों फरार थे। 8 अप्रैल 2025 को सूचना मिली कि दोनों घर आए है। टीम बनाकर उसके घर बोरसी में दबिश दी। दोनों आरोपी पकड़े गए। मामले में कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Hindi News / Bhilai / CG Fraud: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का झांसा, 3 लाख की कर दी ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो