scriptCG News: संपत्तिकर में 6.25 फीसदी तक की छूट,30 अप्रेल तक है आखिरी मौका | Up to 6.25% discount on property tax | Patrika News
भिलाई

CG News: संपत्तिकर में 6.25 फीसदी तक की छूट,30 अप्रेल तक है आखिरी मौका

CG News: संपत्तिकर जमा करने के लिए नगर निगम के काउंटर पर पहुंच रहे है। इसके साथ ही जो लोग 2024-25 का संपत्तिकर जमा नहीं किए हैं, उनको 18 फीसदी अधिभार व 1000 रुपए पेनाल्टी शुल्क जमा नहीं करने का लाभ मिल रहा है।

भिलाईApr 17, 2025 / 11:59 am

Love Sonkar

CG News: संपत्तिकर में 6.25 फीसदी तक की छूट,30 अप्रेल तक है आखिरी मौका
CG News: संपत्तिकर जमा करने पर वर्तमान में 6.25 फीसदी छूट प्राप्त करने के लिए नगर निगम, भिलाई के काउंटर में अच्छी भीड़ हो रही है। जागरूक नागरिक 2025-26 का संपत्तिकर जमा करने के लिए नगर निगम के काउंटर पर पहुंच रहे है।
इसके साथ ही जो लोग 2024-25 का संपत्तिकर जमा नहीं किए हैं, उनको 18 फीसदी अधिभार व 1000 रुपए पेनाल्टी शुल्क जमा नहीं करने का लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: CG News: प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की अवधि बढ़ी, अब इस तारीख तक भर सकेंगे संपत्तिकर, आदेश जारी
30 अप्रेल तक ही छूट मिलेगी। आम लोगों की सुविधा के लिए अवकाश की अवधि में नगर निगम, भिलाई के मुख्य कार्यालय व जोन कार्यालय के संपत्तिकर काउंटर खुले रहेगें।

निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने लोगों से अपील की है कि जो भी मकान, दुकान मालिक है और संपत्तिकर की राशि अभी तक जमा नहीं किए हैं, वे जमा कर बकाया करों पर लगाने वाले अतिरिक्त अधिभार से बचें।

Hindi News / Bhilai / CG News: संपत्तिकर में 6.25 फीसदी तक की छूट,30 अप्रेल तक है आखिरी मौका

ट्रेंडिंग वीडियो