scriptCG News: नीली और लाल बत्ती कार में शराब की तस्करी, पुलिस को देख भागे आरोपी | Alcohol smuggling in blue and red light car | Patrika News
भिलाई

CG News: नीली और लाल बत्ती कार में शराब की तस्करी, पुलिस को देख भागे आरोपी

CG News: शराब तस्कर कार को छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने मौके से 87 हजार 750 रुपए की शराब और कार को जब्त किया। फरार शराब तस्करों की पुलिस तलाश कर रही है।

भिलाईApr 17, 2025 / 10:34 am

Love Sonkar

CG News: नीली और लाल बत्ती कार में शराब की तस्करी, पुलिस को देख भागे आरोपी
CG News: कार में नीली और लाल बत्ती लगाकर बेधड़क शराब की तस्करी की जा रही थी। जब पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी भागे, लेकिन कार एक दीवार से टकरा गई। शराब तस्कर कार को छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने मौके से 87 हजार 750 रुपए की शराब और कार को जब्त किया। फरार शराब तस्करों की पुलिस तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: Illegal Liquor Seized: अनोखा तरीका! इस तरह छिपाई गई थी 10 बोरियां अवैध शराब, पुलिस ने किया जब्त, देखें VIDEO

एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि सूचना मिली कि सीजी-04 एमडी 2018 में शराब भरी है, तस्कर ठेलका की ओर जा रहे है। पुलिस ने पीछा किया और देखा तो लाल व निली बत्ती जलते हुए कार जा रही थी। पुलिस को संदेह हुआ और उसकी पीछा किया। कार जालबांधा की ओर मुड़ने लगी।
धमधा थाना की पेट्रोलिंग टीम को देख लिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे, लेकिन वाहन एक दीवार से टकरा गई। शराब तस्कर कार छोड़कर भाग गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। कार की तलाशी लेने पर 13 पेटी में 50-50 बोतल मिले। जिसकी कीमत 87 हजार 750 रुपए है।

Hindi News / Bhilai / CG News: नीली और लाल बत्ती कार में शराब की तस्करी, पुलिस को देख भागे आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो